in

दर्दनाक: मॉल में क्रिसमस कार्निवल के डांस फ्लोर पर गिरी हैंगिंग बॉल, चार साल की बच्ची के माथे पर लगी Chandigarh News Updates

दर्दनाक: मॉल में क्रिसमस कार्निवल के डांस फ्लोर पर गिरी हैंगिंग बॉल, चार साल की बच्ची के माथे पर लगी Chandigarh News Updates

[ad_1]


माॅल में हादसे में बच्ची घायल
– फोटो : संवाद

विस्तार


#

चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक मॉल में बुधवार दोपहर को फिर से एक हादसा हो गया। मॉल में चल रहे कॉर्निवल फेस्टिवल में बनाए गए डांस फ्लोर पर हैंगिंग बॉल्स साढ़े चार साल की बच्ची पर आकर गिर गई। बच्ची के माथे पर एक बॉल गिरी और वह जोर-जोर से रोने लगी। जिसके चलते वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची व उसके परिजनों को तुरंत सेक्टर-32 जीएमसीएच में मेडिकल करवाने के लिए लेकर गई। 

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक क्रिसमस के चलते माॅल में कार्निवल फेस्टिवल चल रहा है। सेक्टर-50 निवासी नवनीत शर्मा अपनी पत्नी ऊषा शर्मा और अपनी साढ़े चार साल की बच्ची अवनी को कार्निवल दिखाने के लिए यहां लेकर आए थे। कार्निवल बाहर पार्क वाले एरिया में चल रहा था जहां एंट्री के लिए 200 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट थी। नवनीत शर्मा ने कार्निवल के प्लेइंग जोन में एंट्री के लिए 600 रुपये की तीन टिकटें खरीदी। इस जोन में डांस के लिए एक छोटा फ्लोर बनाया हुआ था जिसमें हैंगिंग कलरफुल गोल लाइटें लगी हुई थी। साढ़े चार साल की बच्ची अवनी इस फ्लोर पर खेल-कूद रही थी। इसी दौरान हैंगिंग वाली यह लाइटें अचानक अवनी पर आकर गिरी और लाइट माथे पर लगने से वह जमीन पर गिर गई। 

ये देखकर वहां हड़कंप मच गया और नजदीक खड़े बच्ची के परिजन उसे उठाने के लिए दौड़े। बच्ची को जब उसके परिजनों ने उठाया तो वह माथा पकड़कर जोर-जोर से रो रही थी। लोगों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और 112 पर सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस इस हादसे में घायल बच्ची व उसके परिजनों को मेडिकल करवाने के लिए सेक्टर-32 जीएमसीएच में ले गई जहां उसका इलाज करवाया गया। बच्ची के माथे पर बॉल लगने के कारण काफी सूजन आ गई थी। डॉक्टर ने बच्ची के सिर का सिटी स्कैन व अन्य टेस्ट करवाने के लिए कहा। मेडिकल करवाने के बाद पुलिस बच्ची व उसके परिजनों को एक मॉल के पास स्थित बीट बाक्स में लेकर पहुंची और इसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। 

[ad_2]
दर्दनाक: मॉल में क्रिसमस कार्निवल के डांस फ्लोर पर गिरी हैंगिंग बॉल, चार साल की बच्ची के माथे पर लगी

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए सिरदर्द बनेंगे ट्रेविस हेड! फिटनेस अपडेट आया सामने Today Sports News

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के लिए सिरदर्द बनेंगे ट्रेविस हेड! फिटनेस अपडेट आया सामने Today Sports News

Rohtak News: बाबा साहेब पर टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम की अगवाई में किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

Rohtak News: बाबा साहेब पर टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम की अगवाई में किया प्रदर्शन Latest Haryana News