[ad_1]
डोर स्मार्ट लॉक
स्मार्ट घरों को चोरों से सुरक्षित रखने के लिए Smart Door Lock लगाना आजकल आम बात हो गई है। ये स्मार्ट डोर लॉक पासवर्ड द्वारा प्रोटेक्टेड होते हैं और बिना एक्सेस कार्ड या फिर पासवर्ड के ओपन नहीं होते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि गलती से आप स्मार्ट लॉक का पासवर्ड भूल गए हैं और आपके पास एक्सेस कार्ड भी नहीं है या खो गया है, तो ये दरवाजे कैसे खुलेंगे? ऐसी स्थिति में आप इन तीन तरीकों का इस्तेमाल करके दरवाजे के लॉक को खोल सकते हैं।
बैकअप Key का करें इस्तेमाल
दरवाजों में इस्तेमाल किए जाने वाले कई स्मार्ट लॉक बायोमैट्रिक फीचर्स के साथ आते हैं। ऐसे लॉक को आप अपने फिंगरप्रिंट के जरिए ओपन कर सकते हैं। अगर, आपने लॉक में बायोमैट्रिक फीचर को सेट नहीं किया है, तो आपके पास स्मार्ट लॉक का बैकअप की होना चाहिए। स्मार्ट लॉक वाले दरवाजों में भी बैकअप के लिए फिजिकल की का इस्तेमाल किया जाता है। आप इस चाभी से दरवाजे को आसानी से ओपन कर सकते हैं।
ऐप के जरिए पासवर्ड करें रिसेट
स्मार्ट लॉक के लिए आपको अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करना होता है। ऐप के जरिए आप दरवाजे के लॉक को कंट्रोल कर सकते हैं। अगर, आपके पास बैकअप की भी नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन ऐप में जाकर लॉक को ब्लूटूथ या Wi-Fi से कनेक्ट करके दरवाजे को अनलॉक कर सकते हैं। ऐप में एंटर करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे यूज करके आप पासवर्ड का पता लगा सकते हैं और दरवाजे को खोल सकते हैं।
फैक्ट्री रिसेट
इसके अलावा आप दरवाजे पर लगे स्मार्ट लॉक पर दिए गए रिसेट बटन को ढूंढें। यह आम तौर पर लॉक के पीछे होता है। इसे प्रेस करके होल्ड करें और पासवर्ड रिसेट कर दें। ऐसा करने के लिए भी आपको लॉक के ऐप की प्रोग्रामिंग कोड की जरूरत होगी, जो लॉक के साथ दिए गए मैनुअल में मिलेगा। आप मैनुअल में दिए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके स्मार्ट लॉक के पासवर्ड को रिस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Google ने यूरोपीय यूनियन से फिर लिया ‘पंगा’, नई पॉलिसी मानने से किया इंकार
[ad_2]
दरवाजे में लगे Smart Lock का भूल गए हैं पासवर्ड या खो गया एक्सेस कार्ड? – India TV Hindi