{“_id”:”685d66631b4765bd4a0b7e20″,”slug”:”body-of-girl-found-hanging-from-a-noose-in-gurugram-2025-06-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दरवाजा टूटते ही उड़े होश: युवती का फंदे से लटक रहा था शव… तीन दिनों से बंद था गेट, परिवार ने बताई यह बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 26 Jun 2025 08:55 PM IST
युवती के परिवार वालों ने बताया कि सोमवार के बाद से ही पूजा से उनकी बातचीत नहीं हुई थी। वह काफी समय से गुरुग्राम में किराये पर रहकर निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI
विस्तार
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 के वी-ब्लाॅक में किराये पर रह रही दिल्ली निवासी युवती ने बीते सोमवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को कमरे से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था।
Trending Videos
[ad_2]
दरवाजा टूटते ही उड़े होश: युवती का फंदे से लटक रहा था शव… तीन दिनों से बंद था गेट, परिवार ने बताई यह बात