{“_id”:”67a4faed314310e7ce00f72a”,”slug”:”villagers-said-in-a-muffled-voice-the-girl-did-a-very-wrong-scandal-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-131232-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दबी आवाज में बोले ग्रामीण : छौरी घणा गलत कांड करगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव पैंतावास कलां स्थित सुनील के घर के बाहर बैठे ग्रामीण और परिचित।
चरखी दादरी। गांव पैंतावास कलां में शुक्रवार को हादसे के बाद से ही ग्रामीणों की जुबां पर निक्कू का नाम है। ग्रामीण निक्कू को इस कांड के लिए कोस रहे हैं। साथ ही किसी को भी उसके इस कृत्य पर विश्वास नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने दबी जुबां में हरियाणवी लहजे में कहा कि- छौरी तो घणा गलत कांड करगी।
Trending Videos
#
पैंतावास कलां गांव में निक्कू मामले की चर्चा रही। गांव की गलियां भी सूनी रहीं। हालांकि, जब भी ग्रामीण एक-दूसरे से मिले तो उषा हत्याकांड की चर्चा उन्होंने जरूर की। ग्रामीणों की मानें तो निक्कू अपनी मां से बहुत प्यार करती थी। परिवार में सबकी चहेती भी थी।
ग्रामीणों ने संदेह जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है अजय ने ही किसी प्रकार ब्लैकमेल करके निक्कू के हाथों उसकी मां की हत्या करवाई हो। सभी ग्रामीण हत्याकांड के बाद से आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने बताया कि सुनील के घर से घटनास्थल की दूरी करीब एक किलोमीटर है। दिसंबर में मायके आने के बाद से निक्कू प्रतिदिन मां उषा के साथ लकड़ियां लेने जाती थी। बुधवार को भी सामान्य दिनों की तरह ही दोनों खेत की तरफ जाती देखी गई थीं। उसके बाद सीधे उषा की हत्या की जानकारी मिली।
– बड़ी बेटी को नहीं रात से होश
सुनील व उषा की बड़ी बेटी पूजा भी मां की मौत की खबर सुनकर रात को ही घर आ गई थी। अपनी छोटी बहन के हाथों मां की मौत होने से उसे काफी सदमा पहुंचा है। परिजनों के अनुसार, रात से ही वह सुध खोए हुए है। वह किसी से बात तक नहीं कर रही है। जिस जगह बैठी थी, वहीं बैठी है। उसकी चाची व ताई उसे संभाले हुए हैं। उसकी हिम्मत बंधा रहे हैं। घर में मौजूद सभी रिश्तेदारों की आंखें नम रहीं।
[ad_2]
दबी आवाज में बोले ग्रामीण : छौरी घणा गलत कांड करगी