in

दबंग शराबियों का आतंक, तमंचा दिखाकर बस को हाईजैक करने की कोशिश, यात्रियों में मची अफरा-तफरी Business News & Hub

[ad_1]

Mahoba Crime News: महोबा में बाइक सवार दबंग शराबियों ने खौफनाक करतूत को अंजाम दिया है, जिससे रोडवेज बस में सवार यात्रियों की जिंदगी भी मुश्किल में पड़ गई. खड़ी बस को हटाने के विवाद में चालक और परिचालक से दबंग उलझ पड़े. इस दरमियान तमंचा दिखाकर एक दबंग बस को ले जाने का ही प्रयास करने लगा. यात्रियों के शोर मचाने पर बमुश्किल उसने बस को खड़ा किया. स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों आरोपी अपनी बाइक फेंक कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के कारण और आरोपियों की मंशा को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.

#

दरअसल आपको बता दें कि बेखौफ वारदात जनपद के पनवाड़ी थाना कस्बा में घटित हुई है. बताया जाता है कि राठ डिपो की बस यूपी 91 टी 3868 को चालक अशोक कुमार और परिचालक धर्मेंद्र झांसी से यात्रियों को लेकर वापस राठ जा रहे थे. तभी पनवारी कस्बा के तिगैला में बस को खड़ी कर यात्रियों को उतारा जा रहा था.

बस हटाने को लेकर हुआ विवाद 

बताया जाता है इसी दौरान बाइक सवार दो दबंग शराब के नशे में आकर बस को जल्द हटाने पर विवाद करने लगे और देखते ही देखते चालक, परिचालक से गाली गलौज कर लड़ने पर आमादा हो गए. इससे पहले कोई कुछ समझा पता तभी एक दबंग तमंचा दिखाता हुआ बस की ड्राइविंग सीट पर जाकर बैठ गया और बस को स्टार्ट कर ले जाने लगा. यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दी, जिससे आरोपी ने बस को खड़ा कर दिया.

तमंचे के दम पर रोडवेज बस को ले जाने की कोशिश

दबंगों की यह बेखौफ करतूत देख स्थानीय लोग भी हैरत में पड़ गए, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों आरोपी अपनी बाइक को फेंक कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित चालक बस लेकर सीधा थाने पहुंचा, जहां पूरी घटना बताई. जिसे सुन पुलिस अधिकारी भी हैरत में पड़ गए. ऐसे में अन्य बस का इंतजाम कर यात्रियों को राठ के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ चालक परिचालक की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

खौफ में चालक और परिचालक

पुलिस ने घटना के कारणों के साथ-साथ इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की मंशा और पहचान की भी जांच कर रही है. इस घटना के बाद से चालक परिचालक डरे हुए हैं. उनका कहना है कि उनमें से एक दबंग के पास अवैध तमंचा भी था, जिसने तमंचा दिखाकर बस को जबरन ले जाने का प्रयास किया है.

क्या बोले थाना प्रभारी?

मामले को लेकर पनवाड़ी प्रभारी थाना प्रभारी मनीष पांडे बताते हैं कि आरोपी शराबी थे जिन्होंने बस को हटाने को लेकर विवाद किया और वो बस को खुद ही हटाने लगे. आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: UP Floods: 4 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, खतरे के निशान से सिर्फ 5 CM दूर

[ad_2]
दबंग शराबियों का आतंक, तमंचा दिखाकर बस को हाईजैक करने की कोशिश, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Rupee rises 10 paise to close at 83.87 against U.S. dollar Business News & Hub

Rupee rises 10 paise to close at 83.87 against U.S. dollar Business News & Hub

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की इस बात पर होती है लड़ाई, किस्सा सुनकर हो जाएंगे लोटपोट – India TV Hindi Latest Entertainment News

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की इस बात पर होती है लड़ाई, किस्सा सुनकर हो जाएंगे लोटपोट – India TV Hindi Latest Entertainment News