in

दक्षिण सूडान में आग उगल रहा सूरज, भीषण गर्मी से बंद हुए स्कूल – India TV Hindi Today World News

दक्षिण सूडान में आग उगल रहा सूरज, भीषण गर्मी से बंद हुए स्कूल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
सूडान में भीषण गर्मी से बंद हुए स्कूल।

जूबा (दक्षिण सूडान): दक्षिण सूडान में सूरज अंगारे उगल रहा है। भीषण गर्मी के कारण कई छात्रों के बेहोश होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बाद बृहस्पतिवार को सभी स्कूलों को दो सप्ताह के लिए सरकारी आदेश पर बंद कर दिया गया है। स्कूल में पढ़ाई करने जाने वाले बच्चों का गर्मी से हाल बेहाल होने के चलते और हीट वेव से मौतों का अंदेशा होने के चलते यह कदम उठाया गया है।

बता दें कि दक्षिणी सूडान को जलवायु परिवर्तन के कारण बरसात के मौसम में बाढ़ तथा अन्य जटिल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। यह दूसरी बार है जब देश ने फरवरी और मार्च में गर्मी के कारण स्कूल बंद किए हैं। देश के उप शिक्षा मंत्री मार्टिन ताको मोई ने कहा कि ‘‘जूबा शहर में रोजाना औसतन 12 छात्र बेहोश हो रहे हैं।’’ दक्षिण सूडान के अधिकतर विद्यालयों में लोहे की चादरों से बने अस्थायी ढांचे हैं और उनमें बिजली की व्यवस्था नहीं है।

तापमान में हो सकता है और अधिक इजाफा

दक्षिण सूडान के पर्यावरण मंत्री जोसेफिन नेप्वोन कॉसमॉस ने लोगों से घर के अंदर रहने और पानी पीते रहने का आग्रह किया है, क्योंकि तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। इससे गर्मी का प्रकोप और अधिक बढ़ सकता है। लोगों से धूप में बेहद जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है। शिक्षाकर्मियों ने सरकार से स्कूल कैलेंडर में संशोधन करने पर विचार करने का आग्रह किया है ताकि स्कूल फरवरी में बंद किए जाएं और अप्रैल में तापमान कम होने पर पुनः खोले जाएं। (एपी)

यह भी पढ़ें

अपनों के लिए ही काल बना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आदेश, पहले रिवॉर्ड के रूप में ट्रंप के 3 अधिकारियों पर मुकदमा




मस्क का ये बच्चा है बहुत शरारती, कभी अजीब आवाजें निकाली तो कभी ट्रंप के डेस्क में लगाई नाक..जिसे अब बदल दिया

 

Latest World News



[ad_2]
दक्षिण सूडान में आग उगल रहा सूरज, भीषण गर्मी से बंद हुए स्कूल – India TV Hindi

रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोलीं- दिल्ली बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं – India TV Hindi Politics & News

रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोलीं- दिल्ली बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं – India TV Hindi Politics & News

आईजी के बेटे ने चलाई थी चंडीगढ़ कैफे में गोली:  विदेशी दोस्तों के साथ था; रिवॉल्वर देखते समय दबा ट्रेगर, लुकआउट सर्कुलर जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

आईजी के बेटे ने चलाई थी चंडीगढ़ कैफे में गोली: विदेशी दोस्तों के साथ था; रिवॉल्वर देखते समय दबा ट्रेगर, लुकआउट सर्कुलर जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates