in

दक्षिण कोरिया के होटल में आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 9 मंजिला इमारत हादसा – India TV Hindi Today World News

दक्षिण कोरिया के होटल में आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 9 मंजिला इमारत हादसा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
दक्षिण कोरिया के होटल में लगी आग।

सियोलः दक्षिण कोरिया के एक होटल में भयंकर आग लगने से कम से कम 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में 3 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह दिल दहला देने वाला हादसा दक्षिण कोरियाई शहर बुकेओन के एक होटल में हुआ, जहां आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बुकेओन के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक किम इन-जे ने कहा कि घायल हुए पीड़ितों में से तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज नजदीक के छह अस्पतालों में किया जा रहा है। बुकेओन के अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ली सांग-डॉन ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम को जब आग लगी तो नौ मंजिला होटल में 23 मेहमान ठहरे हुए थे। यह अभी नहीं पता चल सका है कि आग किस वजह से लगी। ली ने कहा कि आठवीं मंजिल से फैली आग को करीब-करीब बुझा दिया गया है, लेकिन घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

इमारत में अन्य लोगों की तलाश जारी

ली ने कहा  आपातकालीन सेवा के कर्मचारी इमारत में लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित हॉल में और सीढ़ियों पर पाए गए। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। आग बुझाने के लिए 150 से अधिक दमकल कर्मियों और 46 अग्निशमन वाहनों को तैनात किया गया था। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था और लोगों की तलाश की जा रही थी।  (एपी) 

 

Latest World News



[ad_2]
दक्षिण कोरिया के होटल में आग लगने से 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 9 मंजिला इमारत हादसा – India TV Hindi

Today Tech News: POCO Pad के लॉन्च से होने से पहले कंपनी ने खुद Leak की कीमत, कल देगा 12 इंच वाला यह Tablet दस्तक

Today Tech News: POCO Pad के लॉन्च से होने से पहले कंपनी ने खुद Leak की कीमत, कल देगा 12 इंच वाला यह Tablet दस्तक

विनेश फोगाट का बड़ा दावा:  लिखा- जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के खिलाफ गवाहियां होने है, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटाई – Panipat News Latest Haryana News

विनेश फोगाट का बड़ा दावा: लिखा- जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के खिलाफ गवाहियां होने है, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटाई – Panipat News Latest Haryana News