[ad_1]
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स मैदान में खेला गया, जिसमें अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 330 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसी के साथ उसने भारत का लॉर्ड्स में रचा गया 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल अब तक किसी वनडे मैच में लॉर्ड्स मैदान पर किसी विदेशी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भारत के नाम था. टीम इंडिया ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 326 रनों का रिकॉर्ड बनाया था.
लॉर्ड्स मैदान पर वनडे में विदेशी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर
लॉर्ड्स मैदान पर वनडे मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने 1995 में भारत के खिलाफ 334 रन बनाए थे. मगर लॉर्ड्स पर किसी विदेशी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर अब तक भारत के नाम था. टीम इंडिया ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 326 रन बनाए थे, लेकिन अब इस मामले में दक्षिण अफ्रीका उससे आगे निकल गया है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 330 रन बनाए हैं.
- 330 रन – दक्षिण अफ्रीका – 2025
- 326 रन – भारत – 2002
- 309 रन – ऑस्ट्रेलिया – 2015
- 308 रन – पाकिस्तान – 2019
- 303 रन – ऑस्ट्रेलिया – 1999
लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए किसी वनडे मैच में टीम इंडिया का दूसरा सर्वोच्च स्कोर 280 रनों का है, जो उसने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे. भारतीय टीम यहां सिर्फ एक ही बार वनडे मैच में 300 रनों का आंकड़ा पार कर सकी है.
इस मैच में मैथ्यू ब्रीत्जके ने बनाया रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के ODI करियर की स्वर्णिम शुरुआत हुई है. उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली पांचों पारियों में कम से कम फिफ्टी लगाई है. वो अपने करियर के पहले 5 वनडे मैचों में एक शतक और 4 फिफ्टी लगा चुके हैं. उन्होंने करियर की पहली पांच वनडे पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाकर नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने अपने करियर की पहली चार वनडे पारियों में लगातार 4 अर्धशतक लगाए थे.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 330 रन, तोड़ डाला भारत का 23 साल पुराना रिकॉर्ड