in

दक्षिण अफ्रीका ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश, जानिए किस नंबर पर है भारत ? – India TV Hindi Today World News

दक्षिण अफ्रीका ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश,  जानिए किस नंबर पर है भारत ? – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
सड़क हादसा

हमें आए दिन सड़क हादसे की खबरें जानने को मिलती है। इन हादसों में लोगअपनी जान गंवा देते हैं। यही कारण है कि अक्सर सड़क संभल कर चलने की हिदायतें दी जाती हैं। सड़क सुरक्षा के उपायों पर अमल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन इस बाद भी खतरनाक ड्राइविंग के मामले सामने आते रहते हैं। अब एक सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइविंग के लिए दक्षिण अफ्रीका को सबसे खतरनाक देश आंका गया है। वहीं इस लिस्ट में भारत 53 देशों में 49वें स्थान पर है। एक रिसर्च रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। 

#

अमेरिका किस नंबर पर है?

अमेरिका स्थित ड्राइवर प्रशिक्षण कंपनी जुटोबी डॉट कॉम की इस वार्षिक रिपोर्ट में दक्षिण अफ्रीका को ड्राइविंग के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया गया है। इस सूची में भारत सुरक्षित ड्राइविंग के लिहाज से 49वें स्थान पर है जबकि अमेरिका 51वें स्थान पर है। लगातार चौथे साल नॉर्वे ड्राइविंग के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश चुना गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका लगातार दूसरे साल सूची में अंतिम स्थान पर है।

किस आधार पर हुआ विश्लेषण?

जुटोबी ने एक बयान में कहा कि सड़कों पर गति सीमा, ड्राइवरों के रक्त में अल्कोहल की सीमा और सड़क यातायात मृत्यु दर जैसे संकेतकों के आधार पर इन देशों का विश्लेषण किया गया। सभी देशों में प्रति एक लाख लोगों पर सड़क हादसों में होने वाली मौतों की औसत संख्या पिछले वर्ष के 8.9 से घटकर 6. 3 हो गई है। हालांकि वाहनों की गति सीमा और रक्त में अल्कोहल की सांद्रता सीमा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

#

क्या कहते हैं भारत से जुड़े आंकड़े?

विश्व बैंक की 2021 में आई एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार भारत में दुनिया के एक प्रतिशत वाहन हैं लेकिन सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं के चलते विश्वभर में होने वाली मौतों में 11 प्रतिशत मौतें भारत में होती हैं। वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) द्वारा कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1,68,491 लोगों की जान गई और 4,43,366 लोग घायल हुए। 2022 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में  वर्ष 2021 की तुलना में 11.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसी तरह, सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों और चोटों की संख्या में भी क्रमशः 9.4 प्रतिशत और 15.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई  ये आँकड़े औसतन हर दिन 1,264 दुर्घटनाएँ और 462 मौतें या हर घंटे 53 दुर्घटनाएँ और 19 मौतें दर्शाते हैं।

राज्यों में, तमिलनाडु में 64,105 सड़क हादसे हुए (13.9%) दर्ज की गईं, जिसके बाद मध्य प्रदेश (54,432 यानी 11.8%) का स्थान रहा। सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश (22,595 यानी 13.4%) राज्यों में सबसे ऊपर रहा, उसके बाद तमिलनाडु (17,884 यानी 10.6%) का स्थान रहा। 

Latest World News



[ad_2]
दक्षिण अफ्रीका ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश, जानिए किस नंबर पर है भारत ? – India TV Hindi

वॉट्सएप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे:  एक्स्ट्रा चार्ज के बिना इंटरनेशनल कॉलिंग, एप के बीटा वर्जन में आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल Today Tech News

वॉट्सएप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे: एक्स्ट्रा चार्ज के बिना इंटरनेशनल कॉलिंग, एप के बीटा वर्जन में आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल Today Tech News

पहले हफ्ते कमाई को तरसी सलमान-अमिताभ की ये फिल्म, फिर की खूब कमाई Latest Entertainment News

पहले हफ्ते कमाई को तरसी सलमान-अमिताभ की ये फिल्म, फिर की खूब कमाई Latest Entertainment News