in

दक्षिण अफ्रीका जीत से सिर्फ 69 रन दूर, मार्करम-बवुमा ने मिलकर कंगारुओं का निकाला तेल Today Sports News

दक्षिण अफ्रीका जीत से सिर्फ 69 रन दूर, मार्करम-बवुमा ने मिलकर कंगारुओं का निकाला तेल Today Sports News

[ad_1]

AUS vs SA Final Day 3 Highlights: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ़्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं. अफ्रीकी टीम जीत के बेहद करीब है, जिसे अब ट्रॉफी उठाने के लिए सिर्फ 69 रन और बनाने हैं. तीसरे दिन स्टंप्स तक एडन मार्करम ने 102 रन बना लिए हैं, वहीं टेंबा बवुमा ने चोटिल होने के बावजूद अभी 65 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले 2 दिन जहां गेंदबाजों का दबदबा रहा, वहीं तीसरे दिन लॉर्ड्स मैदान पर बल्लेबाजों ने डॉमिनेट किया.

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 144/8 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था. मिचेल स्टार्क ने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की थी. स्टार्क की नाबाद 58 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में 282 रनों का लक्ष्य मिला.

जीत से सिर्फ 69 रन दूर दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका जब 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. रायन रिकल्टन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे विकेट के लिए एडन मार्करम और वियान मुल्डर के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन तभी मुल्डर 27 रन बनाकर आउट हो गए. जब टीम का दूसरा विकेट गिरा, दक्षिण अफ्रीका को तब भी 212 रनों की आवश्यकता थी.

एडन मार्करम का शतक, बवुमा की दिलेरी

वियान मुल्डर के आउट होने के बाद एडन मार्करम और कप्तान टेंबा बवुमा ने जिम्मेदारी ली. उन्होंने शुरुआत में सधे हुए अंदाज में बैटिंग की और फिर तेजी से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उनकी तीसरे विकेट के लिए पार्टनरशिप 143 रनों की हो चुकी है. मार्करम 102 रन बना चुके हैं, वहीं बवुमा 65 रन बनाकर नाबाद हैं.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का तो जैसे तेल निकल गया, खासतौर पर मिचेल स्टार्क बहुत महंगे साबित हुए, जिन्होंने करीब 6 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के दोनों विकेट भी उन्होंने ही झटके. जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लायन भी विकेट नहीं ले पाए.

[ad_2]
दक्षिण अफ्रीका जीत से सिर्फ 69 रन दूर, मार्करम-बवुमा ने मिलकर कंगारुओं का निकाला तेल

India moves to conserve its rare earths, seeks halt to Japan exports Business News & Hub

India moves to conserve its rare earths, seeks halt to Japan exports Business News & Hub

Left parties urge govt. to condemn Israel’s air strike on Iran  Today World News

Left parties urge govt. to condemn Israel’s air strike on Iran  Today World News