in

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की बेटी आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार – India TV Hindi Today World News

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की बेटी आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE AP
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा और उनकी बेटी डुडुजिले

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की बेटी को आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। जुमा की बेटी डुडुजिले जुमा-संबुदला संसद सदस्य भी हैं और उन पर जुलाई 2021 में दंगों के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप है। जुलाई 2021 में हुए दंगों में 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे। 

#

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि डुडुजिले ने बृहस्पतिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वह आतंकवाद एवं संबंधित गतिविधियों से जुड़े अधिनियम तथा हिंसा भड़काने के आरोपों का सामना कर रही हैं। पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर थांडी म्बांबो ने बताया, “यह गिरफ्तारी डरबन पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गंभीर संगठित अपराध की गई सावधानीपूर्वक जांच का परिणाम है, जो 2021 में देश में हुई हिंसा के बाद शुरू की गई थी।” 

सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट

डुडुजिले के राजनीतिक दल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। डुडुजिले के खिलाफ मामला ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक किए गए एक पोस्ट पर आधारित है। डुडुजिले ने उनके पिता को जेल भेजे जाने के बाद यह पोस्ट किया था और उसमें प्रदर्शनकारियों से देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर अधिक नुकसान पहुंचाने की अपील की थी।

जानें हुआ क्या था 

भ्रष्टाचार की जांच के मामले में गवाही देने के लिए अदालत के आदेश की अवहेलना करने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति जुमा को जेल ले जाया गया था। इसी के बाद गुस्साई भीड़ ने दुकानों में लूटपाट और आगजनी की थी साथ ही संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। मामले में 5,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

हमास ने बंधक बनाई गई महिला सैनिक को रेड क्रॉस के हवाले किया, जानें इजरायल ने क्या कहा

कुरान की प्रतियां जलाने वाले शख्स की हत्या, स्वीडन में सलवान मोमिका को मारी गई गोली

Latest World News



[ad_2]
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की बेटी आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार – India TV Hindi

Ranji Trophy के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

Ranji Trophy के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

Taiwan earthquake: 5.6 magnitude earthquake shakes buildings, as a series of temblors hits the island Today World News

Taiwan earthquake: 5.6 magnitude earthquake shakes buildings, as a series of temblors hits the island Today World News