in

थोक महंगाई 3 महीने के निचले स्तर पर आई, नवंबर में घटकर 1.89% रही, खाने-पीने के सामान सस्ते हुए – India TV Hindi Business News & Hub

थोक महंगाई 3 महीने के निचले स्तर पर आई, नवंबर में घटकर 1.89% रही, खाने-पीने के सामान सस्ते हुए – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE महंगाई

महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई में भी गिरावट दर्ज की गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 1.89 प्रतिशत रह गई। यह 3 महीने का निचला स्तर है। थोक महंगाई घटने की मुख्य वजह खाद्य वस्तुओं खासकार सब्जियों के दाम में नरमी रही। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर 2024 में 2.36 प्रतिशत के स्तर पर थी। नवंबर 2023 में यह 0.39 प्रतिशत रही थी।  

खाने-पीने के सामान सस्ते हुए 

खाने-पीने के सामान सस्ते होने से खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 8.63 प्रतिशत रह गई, जबकि अक्टूबर में यह 13.54 प्रतिशत थी। सब्जियों की मुद्रास्फीति गिरावट के साथ 28.57 प्रतिशत रही, जबकि अक्टूबर में यह 63.04 प्रतिशत थी। हालांकि, आलू की मुद्रास्फीति 82.79 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रही, जबकि प्याज की मुद्रास्फीति नवंबर में तीव्र गिरावट के साथ 2.85 प्रतिशत पर आ गई। ईंधन व बिजली श्रेणी में मुद्रास्फीति 5.83 प्रतिशत रही जबकि अक्टूबर में 5.79 प्रतिशत थी। विनिर्मित वस्तुओं में नवंबर में मुद्रास्फीति दो प्रतिशत रही जो अक्टूबर में 1.50 प्रतिशत थी। 

खुदरा महंगाई में भी आई थी गिरावट 

इससे पहले खुदरा महंगाई में भी गिरावट दर्ज की गई थी। खुदरा महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 प्रतिशत पर आ गई थी। अक्टूबर में यह 6.21 प्रतिशत के स्तर पर थी। इसकी मुख्य वजह खाद्य पदार्थों खासकर सब्जियों की कीमतों में नरमी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई घटकर 9.04 प्रतिशत रह गई। अक्टूबर में यह 10.87 प्रतिशत और नवंबर 2023 में 8.70 प्रतिशत थी।

Latest Business News



[ad_2]
थोक महंगाई 3 महीने के निचले स्तर पर आई, नवंबर में घटकर 1.89% रही, खाने-पीने के सामान सस्ते हुए – India TV Hindi

Pakistan has made significant progress in countering terrorist financing, says US State Department report Today World News

Pakistan has made significant progress in countering terrorist financing, says US State Department report Today World News

‘मैं इंडिया में परफॉर्म नहीं करूंगा जब तक कि…’, दिलजीत दोसांझ की दो टूक, लाइव शो में कर दिया बड़ा ऐलान Latest Entertainment News

‘मैं इंडिया में परफॉर्म नहीं करूंगा जब तक कि…’, दिलजीत दोसांझ की दो टूक, लाइव शो में कर दिया बड़ा ऐलान Latest Entertainment News