in

थिएटर में पिटी राम चरण की ये फिल्म, अब OTT पर आजमाएगी किस्मत, जानें कब और कहां होगी र – India TV Hindi Latest Entertainment News

थिएटर में पिटी राम चरण की ये फिल्म, अब OTT पर आजमाएगी किस्मत, जानें कब और कहां होगी र – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
गेम चेंजर।

शंकर निर्देशित और राम चरण-कियारा आडवाणी अभिनीत 2025 की पहली पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस एक्शन एंटरटेनर ने भले ही शानदार ओपनिंग ली, लेकिन दूसरे दिन से ही इसका कलेक्शन गिर गया। ‘गेम चेंजर’ अब सिनेमाघरों को अलविदा कहने जा रही है और ओटीटी पर दस्तक देगी। प्राइम वीडियो ने मंगलवार को राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

‘गेम चेंजर’ इस दिन ओटीटी पर आएगी

अमेजन प्राइम वीडियो ने राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के ओटीटी अधिकार हासिल कर लिए हैं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। RRR एक्टर राम चरण की ‘गेम चेंजर’ अब 7 फरवरी 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अब देखने वाली बात है कि फिल्म ओटीटी पर कैसा प्रदर्शन करती है।

फिल्म हुई फ्लॉप

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, गुजरते दिनों के साथ फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया। करीब 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 140.74 करोड़ रुपये की कमाई की। अब देखना यह है कि यह फिल्म ओटीटी पर दर्शकों का ध्यान खींच पाती है या नहीं।

फिल्म की कहानी और कलाकार

#

शंकर द्वारा निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा अहम भूमिकाओं में हैं। चरण इस पैन इंडिया फिल्म में एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वह सूर्या द्वारा निभाए गए सीएम का सामना करते हैं। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस द्वारा निर्मित ‘गेम चेंजर’ में थमन का संगीत, तिरु द्वारा छायांकन और शमीर मुहम्मद द्वारा संपादन किया गया है।



[ad_2]
थिएटर में पिटी राम चरण की ये फिल्म, अब OTT पर आजमाएगी किस्मत, जानें कब और कहां होगी र – India TV Hindi

Interview | Jothish Shankar : ‘Ponman’ gives a loud and clear message against dowry  Latest Entertainment News

Interview | Jothish Shankar : ‘Ponman’ gives a loud and clear message against dowry Latest Entertainment News

Indian Davis Cup stars fail to clear first hurdle Today Sports News

Indian Davis Cup stars fail to clear first hurdle Today Sports News