in

थालापति विजय ने उड़ाया DMK और BJP का मजाक, बोले- ‘ये LKG-UKG के बच्चों की तरह लड़ रहे – India TV Hindi Politics & News

थालापति विजय ने उड़ाया DMK और BJP का मजाक, बोले- ‘ये LKG-UKG के बच्चों की तरह लड़ रहे – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी के प्रमुख विजय।

फिल्म अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थालापति विजय ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और तमिलनाडु की सत्ताधारी दल द्रमुक (DMK) का मजाक उड़ाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हैशटैग की तकरार शुरू करने के लिए विजय ने दोनों दलों पर निशाना साधा है। विजय ने कहा है कि भाजपा और डीएमके भाषा विवाद जैसे गंभीर मुद्दे को महत्वहीन बना रही हैं।

#

क्या बोले थालापति विजय?

चेन्नई के पास मामल्लपुरम में बुधवार को TVK की पहली वर्षगांठ समारोह मनाई गई। इस दौरान विजय ने कहा कि त्रिभाषा नीति भाजपा ने द्रमुक के ‘गेट आउट मोदी’ का जवाब ‘गेट आउट स्टालिन’ से दिया। ठीक उसी तरह जैसे एलकेजी और यूकेजी के बच्चे लड़ते हैं। विजय ने कहा- “धन मुहैया कराना केंद्र का कर्तव्य है और धन प्राप्त करना राज्य का अधिकार है। लेकिन हमारे राजनीतिक और वैचारिक दुश्मन दोनों ही सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ खेल रहे हैं। यहां क्या हो रहा है? दोनों लड़ने का दिखावा कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि हम यकीन कर लें?”

हम सभी सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं- विजय

अभिनेता विजय ने कार्यक्रम में कहा कि उनकी पार्टी सभी भाषाओं का सम्मान करती है। हालांकि, किसी अन्य भाषा के लिए अपना आत्मसम्मान नहीं छोड़ेगी। “विजय ने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा- “कोई भी व्यक्ति कोई भी भाषा सीख सकता है, लेकिन सहकारी संघवाद और राज्य की स्वायत्तता का उल्लंघन करना तथा किसी अन्य भाषा को थोपकर और उसे राजनीतिक रूप से लागू करके राज्य की भाषा पर प्रश्नचिह्न लगाना अस्वीकार्य है।”

अन्नामलाई ने विजय पर साधा निशाना

वहीं, दूसरी ओर तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख के अन्नामलाई ने त्रिभाषा नीति के खिलाफ द्रमुक के साथ जुड़ने को लेकर थालापति विजय पर निशाना साधा है। अन्नामलाई ने कोयंबटूर में कहा- “कोई भी कोई भाषा नहीं थोप रहा है। आप (विजय) जो उपदेश देते हैं उसका अभ्यास करें, झूठ मत बोलें।” (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी और उद्धव का बहिष्कार करें हिंदू वोटर्स’, ऐसा क्यों बोले रामदास आठवले?

पॉडकास्ट विवाद पर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए कांग्रेस की होने वाली बैठक में शामिल होंगे या नहीं

Latest India News



[ad_2]
थालापति विजय ने उड़ाया DMK और BJP का मजाक, बोले- ‘ये LKG-UKG के बच्चों की तरह लड़ रहे – India TV Hindi

VIDEO: हेलीकॉप्टर से मिसाइल छोड़ भेद दिया लक्ष्य, नेवी और DRDO ने किया ये बड़ा कमाल – India TV Hindi Politics & News

VIDEO: हेलीकॉप्टर से मिसाइल छोड़ भेद दिया लक्ष्य, नेवी और DRDO ने किया ये बड़ा कमाल – India TV Hindi Politics & News

1000 सालों तक छिपा रहा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का अवशेष, आज लोगों ने किए दर्शन – India TV Hindi Politics & News

1000 सालों तक छिपा रहा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का अवशेष, आज लोगों ने किए दर्शन – India TV Hindi Politics & News