[ad_1]
प्रतीकात्मक तस्वीर।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बौद्ध मठ से जुड़े सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश हुआ है। इस खुलासे के वजह से 9 बौद्ध भिक्षुओं को मठ से निकाल गया है, जबकि 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की उगाही का मामला सामने आया है।
दरअसल, बैंकॉक में मौजूद एक बौद्ध मठ से जून की शुरुआत में सीनियर भिक्षु फ्रा थेप वचिरापामोक लापता हो गए। पुलिस मामले की छानबीन करती हुई ‘मिस गोल्फ’ नाम की एक महिला के घर पहुंची, जिसकी पहचान विलावन एम्सावत के रूप में हुई है।
पुलिस ने जब विलावन के मोबाइल की जांच की तो उसमें महिला के ‘फ्रा थेप वचिरापामोक’के अलावा अन्य भिक्षुओं के साथ करीब 80 हजार अश्लील फोटो और वीडियो मिले।
पुलिस के मुताबिक, विलावन ने कम से कम नौ साधुओं के साथ यौन संबंध बनाए और उनसे पिछले तीन सालों में करीब 385 मिलियन बाट (करी 102 करोड़ रुपए) की उगाही की। इन भिक्षुओं को अब मंदिर से निकाल दिया गया है।
उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार
विलावन एम्सावत को उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारी किया गया है। वो साधुओं प्यार के जाल में फंसाकर, उनके साथ अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लेती थी। इसके बाद इन्हें लीक करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलती थी।
विलावन ने दावा किया वह भिक्षु फ्रा थेप वचिरापामोक के बच्चे की मां है। उसने बच्चे की देखभाल के लिए ही 70 लाख बाटt (लगभग 1.90 करोड़ रुपए) की मांग की थी।
[ad_2]
थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं का सेक्स स्कैंडल उजागर: एक महिला ने 80 हजार अश्लील फोटो-वीडियो के सहारे ₹100 करोड़ ठगे