[ad_1]
नई दिल्ली में रॉयल थाई दूतावास ने बुधवार को यह घोषणा की है कि थाईलैंड का ई-वीज़ा 1 जनवरी 2025 से भारत में लागू हो जाएगा। साथ ही दूतावास ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए 60 दिनों के लिए वीजा छूट प्रभावी रहेगी। इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली में रॉयल थाई दूतावास ऑफलाइन पेमेंट सिस्टम के साथ भारत में थाईलैंड के इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा सिस्टम (ई-वीज़ा) की शुरुआत करने जा रहा है।
कहां करना होगा अप्लाई
दूतावास के मुताबिक, गैर-थाई नागरिकों को सभी प्रकार के वीज़ा के लिए वेबसाइट https://www.thaievisa.go.th पर अप्लाई करना होगा। एप्लीकेंट खुद या दूसरे प्रतिनिधियों द्वारा अप्लाई कर सकते हैं। हां, एक बात ध्यान रहे कि अगर किसी प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तुत किया गया कोई एप्लीकेशन अधूरा है तो दूतावास और महावाणिज्य दूतावास इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। अप्लाई करने की प्रक्रिया उपर्युक्त वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
वीज़ा शुल्क वापस नहीं होगा
नई गाइडलाइंस में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि ऑफलाइन पेमेंट ऑप्शन में अप्लाई करने वालों को वीजा का शुल्क भुगतान करना होगा। इसके लिए संबंधित दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ऑफ़लाइन पेमेंट ऑप्शन पर डिटेल देना होगा। साथ ही साथ यह भी बताया है कि सभी परिस्थितियों में वीज़ा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। वीजा प्रोसेस होने में शुल्क मिलने की तारीख से करीब 14 कार्य दिवस का समय लग सकता है।
तब से एप्लीकेशन किए जाएंगे स्वीकार
दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया है कि नामित वीज़ा प्रसंस्करण कंपनियों में प्रस्तुत सामान्य पासपोर्ट आवेदन 16 दिसंबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा, दूतावास या महावाणिज्य दूतावास में प्रस्तुत राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट आवेदन 24 दिसंबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। भारतीय सामान्य पासपोर्ट धारकों के लिए पर्यटन और छोटे बिजनेस करने के मकसद के लिए 60-दिनों की वीज़ा छूट अगली घोषणा तक प्रभावी रहेगी।
[ad_2]
थाईलैंड जाने वालों के लिए बड़ी खबर! 1 जनवरी 2025 से भारत में लागू हो जाएगी ये सुविधा – India TV Hindi