in

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से हटाया: संवैधानिक कोर्ट ने दिया आदेश, कैबिनेट में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले वकील को शामिल किया था Today World News

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से हटाया:  संवैधानिक कोर्ट ने दिया आदेश, कैबिनेट में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले वकील को शामिल किया था Today World News

[ad_1]

30 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

श्रैथा 22 अगस्त 2023 को थाईलैंड के प्रधानमंत्री बने थे।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को संवैधानिक कोर्ट ने पद से हटा दिया है। उन पर कैबिनेट में एक क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले वकील को शामिल करने का आरोप था। कोर्ट ने प्रधानमंत्री श्रेथा के इस कदम को नैतिकता का उल्लंघन बताते हुए दोषी ठहराया है।

संवैधानिक कोर्ट की 9 जजों की बैंच ने ये फैसला 5-4 के बहुमत से दिया है। ​​​​प्रधानमंत्री ​​​श्रेथा के खिलाफ पूर्व सीनेटर्स ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। इन सभी सीनेटर्स को पिछली जंटा सरकार ने नियुक्त किया था। इस फैसले के बाद थाईलैंड में राजनीतिक संकट खड़ा गया है।

इससे पहले पिछले हफ्ते संवैधानिक कोर्ट ने मुख्य विपक्षी मूव फॉरवर्ड पार्टी को बर्खास्त कर दिया था। साथ ही इसके सभी नेताओं पर 10 साल तक के लिए बैन लगा दिया था। मूव फॉरवर्ड पार्टी ने पिछले साल हुए चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीती थीं।

मंत्रिमंडल भी भंग, नए सिरे से होगा सरकार का गठन
कोर्ट ने अपने आदेश में थाईलैंड सरकार के मंत्रिमंडल को भी भंग कर दिया है। अब इसके बाद नए सिरे से प्रधानमंत्री को नियुक्त किया जाएगा।

फू थाई पार्टी के नेतृत्व वाला सत्ताधारी गठबंधन अब प्रधानमंत्री पद के लिए नया नाम देगा। नए नाम की घोषणा के लिए थाईलैंड की 500 सदस्यों वाली संसद में वोटिंग की जाएगी।

कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रेथा ने जानबूझकर क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को कैबिनेट में शामिल किया है। कैबिनेट में शामिल होने वाले वकील का नाम पिचित चुयेनबान है, जिसे 2008 में एक मामले में दोषी ठहराया गया था।

एक साल के अंदर पद से हटे श्रेथा
प्रधानमंत्री श्रैथा सिर्फ ही एक साल सत्ता में रह पाए। वे 22 अगस्त 2023 को थाईलैंड के प्रधानमंत्री बने थे। संवैधानिक कोर्ट ने इससे पहले भी फू थाई पार्टी के तीन प्रधानमंत्रियों को पद से हटाया है। थाईलैंड में सत्ताधारी गठबंधन में फू थाई पार्टी के अलावा 10 पार्टियां शामिल हैं। इस गठबंधन के सांसदों की कुल संख्या 314 है।

थाईलैंड की नेशनल असेंबली में फिलहाल 493 सांसद हैं। प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 247 सांसदों का समर्थन जरूरी है।

फिलहाल प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे पहला नाम 37 साल की पेइतोनगर्न शिनवात्रा का है। वे फू थाई पार्टी के अरब पति नेता थाक्सिन शिनवात्रा बेटी है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री पद के लिए उनका नाम सामने आ चुका है।

ये खबर भी पढ़ें…

थाईलैंड में PM कैंडिडेट ने बेटे को जन्म दिया:पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी हैं शिनवात्रा, देश में 14 मई को हैं चुनाव

थाईलैंड में 14 मई को जनरल इलेक्शन होने वाले हैं। प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल नेताओं में 36 साल की पेइतोनगर्न शिनवात्रा का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। देश में उन्हें प्यार से उंग इंग के नाम से पुकारा जाता है।

इंग ने सोमवार को एक बेटे को जन्म दिया और इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर की। बच्चे का नाम थासिन रखा गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से हटाया: संवैधानिक कोर्ट ने दिया आदेश, कैबिनेट में क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले वकील को शामिल किया था

Second case filed against Bangladesh’s ousted PM Sheikh Hasina Today World News

Second case filed against Bangladesh’s ousted PM Sheikh Hasina Today World News

इजरायली मिसाइलों ने फिर गाजा पर बरसाई मौत, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News

इजरायली मिसाइलों ने फिर गाजा पर बरसाई मौत, भीषण हवाई हमले में 17 लोगों की गई जान – India TV Hindi Today World News