in

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज की फोटो लीक हुईं: अपडेटेड सेडान की ऑफलाइन बुकिंग शुरू, एडवांस फीचर्स के साथ 4 नवंबर को आएगी Today Tech News

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज की फोटो लीक हुईं:  अपडेटेड सेडान की ऑफलाइन बुकिंग शुरू, एडवांस फीचर्स के साथ 4 नवंबर को आएगी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा कार्स इंडिया पॉपुलर सेडान अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले 2024 होंडा अमेज को टेस्टिंग के दौरान बिना कवर के देखा गया है। मीडिया X पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो में न्यू जनरेशन होंडा अमेज की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन की झलक देखने को मिली है।

इससे पहले कंपनी डिजाइन स्केच जारी कर चुकी है। कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। भारत में न्यू जनरेशन होंडा अमेज को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला न्यू जनरेशन मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से होगा।

एलिवेट की तरह स्लीक LED हेडलाइट मिलेगी

होंडा की ओर से जारी किए गए स्केच के अनुसार, अपकमिंग होंडा अमेज का लुक नई होंडा सिटी और अंतरराष्ट्रीय मॉडल होंडा अकॉर्ड से इन्सपायर्ड है। अमेज के फ्रंट में शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स हैं, जो होंडा एलिवेट SUV की तरह नजर आ रही हैं। वहीं, फॉग लैंप्स अपनी जगह पर ही हैं। इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, स्लीक LED टेललाइट और होंडा सिटी जैसा ऊंचा बंपर दिया जा सकता है।

6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS मिल सकता है

होंडा ने न्यू जनरेशन अमेज के केबिन का स्केच भी जारी किया है। इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम दी गई है, जो सिटी सेडान और एलिवेट SUV से इन्सपायर्ड है।

केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और बेज कलर थीम के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आया है। डैशबोर्ड पर इसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन के साथ पैटर्न ट्रिम इंसर्ट दिए गए हैं।

अमेज में वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक रियर व्यू कैमरे के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है।

परफॉर्मेंस : 18.6 kmpl का माइलेज देती है अमेज

होंडा अमेज में मैकेनिकली बदलाव शायद ही देखने को मिले। कार अभी 1.2 लीटर के i-VTEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 87.7hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अमेज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी, क्योंकि कंपनी ने डीजल इंजन बनाना बंद कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार 18.6 kmpl का माइलेज देती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
थर्ड जनरेशन होंडा अमेज की फोटो लीक हुईं: अपडेटेड सेडान की ऑफलाइन बुकिंग शुरू, एडवांस फीचर्स के साथ 4 नवंबर को आएगी

क्या नाराज होकर सतारा चले गए एकनाथ शिंदे? शिवसेना बोली- ‘नहीं है नाराज’ | जानें 10 बड़े अपडेट Politics & News

क्या नाराज होकर सतारा चले गए एकनाथ शिंदे? शिवसेना बोली- ‘नहीं है नाराज’ | जानें 10 बड़े अपडेट Politics & News

ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत ₹1.12 लाख:  LMFP बैटरी वाली भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक बाइक, 125km की रेंज का दावा Today Tech News

ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत ₹1.12 लाख: LMFP बैटरी वाली भारत की पहली ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक बाइक, 125km की रेंज का दावा Today Tech News