[ad_1]
वोलोदिमीर जेलेंस्की
Russia Ukraine Ceasefire: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग थमने के आसार नजर आ रहे हैं। यूक्रेन और उसके सहयोगी 30 दिनों के पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने बताया कि यह युद्ध विराम सोमवार से शुरू होगा। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने युद्ध विराम की बात ऐसे समय पर कही है जब 4 यूरोपीय देशों के नेता शनिवार को संयुक्त समर्थन दर्शाने के वास्ते कीव पहुंचे हैं। फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड और ब्रिटेन के नेताओं ने कीव पहुंचकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की है।
पुतिन ने की थी युद्ध विराम की घोषणा
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विक्ट्री डे परेड के चलते एकतरफा 72 घंटे के युद्ध विराम की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि रूसी सैनिक किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। यूक्रेन ने तब रूस की इस परेड को ‘नकली देशभक्ति का तमाशा’ बताया था और रूस की ओर से घोषित युद्ध विराम को खोखला करार दिया था।
यूरोपीय नेताओं का साझा बयान
अमेरिका ने मार्च में युद्ध में 30 दिन के युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा था, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार कर लिया था, लेकिन क्रेमलिन ने अपनी पसंद के अनुसार युद्ध विराम की शर्तों पर अधिक जोर दिया। यूरोपीय नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम शांति समझौते के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के आह्वान के प्रति अपना समर्थन दोहराते हैं और रूस से आग्रह करते हैं कि वह स्थायी शांति सुनिश्चित करने के प्रयासों में बाधा डालना बंद करे।’’ नेताओं ने कहा, “अमेरिका और हम रूस से न्यायपूर्ण एवं स्थायी शांति के वास्ते वार्ता के लिए जगह बनाने की खातिर 30 दिन के पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम पर राजी होने का आह्वान करते हैं।”
यह भी पढ़ें:
भारत की मार से खौफ में पाकिस्तान! इशाक डार उड़ाने लगे शांति के कबूतर, दिया बड़ा बयान
भारत की मिसाइलों ने ऐसे उड़ाया पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस, देखें पूरा VIDEO
[ad_2]
थम जाएगी रूस-यूक्रेन जंग? 30 दिनों के युद्ध विराम पर तैयार हुए जेलेंस्की