in

थप्पड़ कांड के वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी: बोलीं- मोदी-क्लार्क को शर्म आनी चाहिए, दोनों अब आगे बढ़ चुके हैं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

थप्पड़ कांड के वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी:  बोलीं- मोदी-क्लार्क को शर्म आनी चाहिए, दोनों अब आगे बढ़ चुके हैं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

17 साल बाद जारी किया गया हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारते का वीडियो।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत का थप्पड़ कांड 17 साल बाद फिर सुर्खियों में है। IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने हरभजन सिंह का श्रीसंत को थप्पड़ मारते का वीडियो जारी किया। इस पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ललित मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प

.

उन्होंने कहा कि ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्मा आनी चाहिए। 2008 की घटना को घसीटकर पुराने जख्म कुरेद रहे हैं।

बता दें कि IPL के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच खेले गए मैच में यह घटना घटी थी। ललित मोदी ने पहली बार यह फुटेज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में दिखाया है। ललित मोदी ने कहा कि यह वीडियो पहले कभी सार्वजनिक नहीं हुआ था।

थप्पड़ के बाद श्रीसंत और भज्जी को साथी खिलाड़ियों ने अलग-अलग किया था।

अब पढ़िए श्रीसंत की पत्नी की 3 अहम बातें

  • ललित मोदी और क्लार्क को शर्म आनी चाहिए: श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने इंस्‍टाग्राम पर स्‍टोरी पर लिखा- ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए। आप लोग इंसान नहीं हैं। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए 2008 की घटना को घसीट रहे हैं।
  • श्रीसंत और हरभजन आगे बढ़ चुके हैं: भुवनेश्वरी ने आगे लिखा- श्रीसंत और हरभजन पहले ही इससे आगे बढ़ चुके हैं। दोनों ही अब स्कूल गोइंग बच्चों के पिता हैं। इसके बाद भी आप लोग उन्हें पुराने दिनों में घसीट रहे हैं। यह बेहद ही घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है।”
  • हमारे परिवार के लिए दुखद: भुवनेश्वरी ने लिखा, श्रीसंत ने कठिन चुनौतियों का सामना करने के बाद अपनी लाइफ को फिर से बनाया है। उनकी पत्नी और बच्चों की मां होने के नाते 18 साल बाद इस घटना को देखना हमारी फैमिली के लिए दुखद है। परिवार को उस सदमे को फिर से जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो सालों पहले दफन हो चुका है। ऐसा इसलिए किया जा रहा ताकी आप लोग नजरों में बने रहें।

भुवनेश्वरी की सोशल मीडिया पर पोस्ट…

श्रीसंत की पत्नी द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

श्रीसंत की पत्नी द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

अब पढ़िए ललित मोदी की 3 अहम बातें….

  • 1. सिक्योरिटी कैमरे में घटना कैद हुई: माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने कहा कि “मैं तुम्हें बताता हूं कि क्या हुआ था। मैं तुम्हें वीडियो दूंगा। मैंने उसे संभाल कर रखा है। मैच खत्म हो चुका था, कैमरे बंद कर दिए गए थे। लेकिन मेरे एक सिक्योरिटी कैमरे ने घटना को कैद कर लिया था। उसमें साफ दिख रहा है कि भज्जी (हरभजन) ने श्रीसंत को बैक-हैंड यानी थप्पड़ मारा।
  • 2. हरभजन ने कहा- इधर आओ और उल्टा थप्पड़ जड़ दिया: मोदी ने आगे कहा- भज्जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। यह मैदान पर हुआ था और मैं वहां था। जैसे ही टीमों ने खेलना बंद किया। खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे और हाई-फाइव कर रहे थे। जब बात श्रीसंत और भज्जी की आई तो हरभजन ने उनसे कहा, ‘इधर आओ’ और उन्हें एक उल्टा थप्पड़ जड़ा।
ललित मोदी थप्पड़ कांड के बारे में बताते हुए।

ललित मोदी थप्पड़ कांड के बारे में बताते हुए।

  • 3. आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहते थे अधिकारी: ललित मोदी ने कहा कि मैंने हरभजन को आजीवन प्रतिबंध से बचाया। अधिकारियों का एक वर्ग यह भी चाहता था कि अनुभवी ऑफ स्पिनर को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए। मैंने उन दोनों को बैठाया और मीटिंग में ही भज्जी को सजा देनी पड़ी। मैंने उसे आठ मैचों के लिए सजा दी।

हार के बाद श्रीसंत पर भड़के थे हरभजन 25 अप्रैल, 2008 को मोहाली में पंजाब के हाथों मुंबई इंडियंस की 66 रनों से हार के बाद हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड हुआ था। मैच के बाद दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं। बाद में पता चला कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन उस करारी हार के बाद श्रीसंत के हंसने और टिप्पणी करने से भड़क गए थे। श्रीसंत ने कहा था, “हार्ड लक।”

हरभजन मांग चुके माफी हरभजन इसे लेकर कई बार सार्वजनिक मंचों पर माफी मांग चुके है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह जिंदगी का सबसे बुरा किस्सा, जिसे हटाना चाहता हूं।

[ad_2]
थप्पड़ कांड के वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी: बोलीं- मोदी-क्लार्क को शर्म आनी चाहिए, दोनों अब आगे बढ़ चुके हैं – Jalandhar News

BSNL के नए प्लान ने उड़ा दिए Jio के होश! महज 5 रुपये में मिल रहे 25 OTT बिलकुल फ्री, जानें बेनि Today Tech News

BSNL के नए प्लान ने उड़ा दिए Jio के होश! महज 5 रुपये में मिल रहे 25 OTT बिलकुल फ्री, जानें बेनि Today Tech News

Reliance Jio के IPO ने बढ़ाई हलचल, जानें कितना होगा इसका साइज? एक्सपर्ट्स ने लगाया अनुमान Business News & Hub

Reliance Jio के IPO ने बढ़ाई हलचल, जानें कितना होगा इसका साइज? एक्सपर्ट्स ने लगाया अनुमान Business News & Hub