in

त्रिपुरा में 3 बांग्लादेशी मवेशी तस्करों की हत्या: बांग्लादेश बोला- भारत निष्पक्ष जांच करें; जवाब मिला- बॉर्डर पर बाड़ लगाने में मदद करो Today World News

त्रिपुरा में 3 बांग्लादेशी मवेशी तस्करों की हत्या:  बांग्लादेश बोला- भारत निष्पक्ष जांच करें; जवाब मिला- बॉर्डर पर बाड़ लगाने में मदद करो Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

त्रिपुरा के बिद्याबिल गांव में बुधवार को तीन बांग्लादेशी मवेशी तस्कर लोकल ग्रामीणों के साथ झड़प में मारे गए थे। बांग्लादेश सरकार ने शुक्रवार को इसकी निंदा करते हुए भारत सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की।

बांग्लादेश ने कहा कि यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। भारत दोषियों को सजा दे। हर व्यक्ति वो चाहे किसी भी देश का हो उसकी सुरक्षा होनी चाहिए।

इसके जवाब में विदेश मंत्रालय ने बताया कि इन तीनों ने मवेशी चुराने की कोशिश की और झड़प में मारे गए। भारत ने बांग्लादेश से सीमा पार तस्करी रोकने के लिए बाड़ लगाने में मदद करने की अपील की है।

बॉर्डर से 3 किमी अंदर हुआ पूरा मामला

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह घटना त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा से लगभग 3 किलोमीटर अंदर हुई। तीन बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा पार कर बिद्याबिल गांव में मवेशी चोरी करने की कोशिश की।

उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों पर लोहे के हथियारों और चाकुओं से हमला किया, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।

ग्रामीणों ने जवाबी कार्रवाई में तीनों तस्करों को पकड़ा, झड़प के दौरान 2 की मौके पर मौत हो गई और तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। तीनों के शव बांग्लादेश को सौंप दिए गए हैं और पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

तस्करों ने ग्रामीणों पर हथियार से हमला किया

पुलिस के मुताबिक, त्रिपुरा के खोवाई जिले के बिद्याबिल गांव में बुधवार को दो भारतीय ग्रामीण रबर बागान में काम करने गए थे, जहां उन्होंने तीन बांग्लादेशी लोगों को छिपते हुए देखा।

जब ग्रामीणों ने उन्हें रोका तो बांग्लादेशी लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए।

बाद में गांव वालों ने जमा होकर तस्करों को पकड़ा, जिसके बाद झड़प में तीनों बांग्लादेशी मारे गए। घायल ग्रामीणों का लोकल सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दक्षिण त्रिपुरा में भी BSF ने ₹8 लाख का सामान जब्त किया

दूसरी तरफ दक्षिण त्रिपुरा के करमटिल्ला सीमा क्षेत्र में भी पुलिस और BSF ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर 8 लाख रुपए का कीमती सामान जब्त किया।

BSF ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग ऑपरेशन में तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम किया, मवेशी बचाए और लाखों रुपए का सामान जब्त किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
त्रिपुरा में 3 बांग्लादेशी मवेशी तस्करों की हत्या: बांग्लादेश बोला- भारत निष्पक्ष जांच करें; जवाब मिला- बॉर्डर पर बाड़ लगाने में मदद करो

रणजी में रजत पाटीदार का दोहरा शतक:  संजू सैमसन की रेड-बॉल क्रिकेट में एक साल बाद वापसी, 54 रन बनाए Today Sports News

रणजी में रजत पाटीदार का दोहरा शतक: संजू सैमसन की रेड-बॉल क्रिकेट में एक साल बाद वापसी, 54 रन बनाए Today Sports News

रिश्वत मामले में पंजाब DIG भुल्लर का पहला बयान:  बोले- झूठा फंसाया गया, मेरे पास केस ही नहीं था, पढ़िए 5 सवाल-जवाब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

रिश्वत मामले में पंजाब DIG भुल्लर का पहला बयान: बोले- झूठा फंसाया गया, मेरे पास केस ही नहीं था, पढ़िए 5 सवाल-जवाब – Chandigarh News Chandigarh News Updates