in

त्रिपुरा के पूर्व रणजी खिलाड़ी की रोड एक्सीडेंट में मौत: अंबाति रायडू के साथ अंडर-15 एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट खेल चुके, हैट्रिक भी ली थी Today Sports News

त्रिपुरा के पूर्व रणजी खिलाड़ी की रोड एक्सीडेंट में मौत:  अंबाति रायडू के साथ अंडर-15 एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट खेल चुके, हैट्रिक भी ली थी Today Sports News

[ad_1]

अगरतला4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

त्रिपुरा के पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी राजेश बानिक की शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वे 40 साल के थे। उनके परिवार में उनके पिता, मां और भाई हैं।

राजेश त्रिपुरा के आनंदनगर में अपनी मोटर साइकल के साथ घायल मिले थे। उन्हें GBP हास्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बानिक ने 2000-01 में त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। बाद में उन्हें त्रिपुरा की अंडर-16 टीम का सिलेक्टर बनाया गया।

त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव सुब्रत देव ने कहा-

QuoteImage

यह बहुत दुखद है। हमने एक टैलेंटेड क्रिकेटर और सिलेक्टर खो दिया है। हम सदमे में हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

QuoteImage

त्रिपुरा स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब के सचिव अनिरबन देव ने कहा-

QuoteImage

वे राज्य के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे। युवा प्रतिभाओं को पहचानने की उनकी क्षमता के बारे में बहुत कम लोग जानते थे। यही वजह है कि उन्हें अंडर-16 राज्य टीम के चयनकर्ताओं में से एक बनाया गया था।

QuoteImage

अंडर-15 एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट में हैट्रिक ली राजेश ने साल 2000 में मलेशिया में आयोजित अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की ओर से हांगकांग के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

40 ओवर के इस मैच को भारत ने 363 रन से जीता था। उस मैच में अंबाती रायडू ने 30 गेंदों में 53 रन बनाए थे। उस टीम के कोच रोजर बिन्नी थे।

17 साल के ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर की मौत हुई

बेन ऑस्टिन मेलबर्न के लिए क्लब क्रिकेट खेलते थे।

बेन ऑस्टिन मेलबर्न के लिए क्लब क्रिकेट खेलते थे।

5 दिन पहले 28 अक्टूबर को 17 साल के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की एक हादसे में मौत हो गई थी। उन्हें मेलबर्न के क्लब क्रिकेटर को बॉल लगी थी। जानकारी के मुताबिक बेन मंगलवार को अपने क्लब के नेट्स में ऑटोमेटिक बॉलिंग मशीन के सामने बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन गेंद उनके सिर और गर्दन के हिस्से पर जा लगी। पढ़ें पूरी खबर

———————————-

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
त्रिपुरा के पूर्व रणजी खिलाड़ी की रोड एक्सीडेंट में मौत: अंबाति रायडू के साथ अंडर-15 एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट खेल चुके, हैट्रिक भी ली थी

Women’s Cricket World Cup final: Proteas stand between Women in Blue and ultimate glory Today Sports News

Women’s Cricket World Cup final: Proteas stand between Women in Blue and ultimate glory Today Sports News

वर्ल्ड कप क्लोजिंग सेरेमनी में जमेगा बॉलीवुड का रंग, फाइनल में कौन-कौन करेगा परफॉर्म? Today Sports News

वर्ल्ड कप क्लोजिंग सेरेमनी में जमेगा बॉलीवुड का रंग, फाइनल में कौन-कौन करेगा परफॉर्म? Today Sports News