Gold Price Today: ट्रंप टैरिफ के चलते बनी वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से तेजी बनी हुई है. इसकी एक मुख्य वजह आगे त्योहारी सीजन का होना भी माना जा रहा है. 24 कैरेट सोना जहां लोग निवेश के उद्देश्य से खरीदते हैं तो वहीं 22 कैरेट और 18 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के काम के लिए खरीदा जाता है. आज देश में सोने की कीमत में पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ी कमी आई है.
8 सितंबर 2025 यानी सोमवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 110 रुपये सस्ता हुआ है और यह 1,08,380 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है. जबकि 22 कैरेट सोना 100 रुपये सस्ता होकर 99,350 रुपये और 18 कैरेट सोना 80 रुपये सस्ता होकर 81,290 रुपये की दर से बिक रहा है.
आपके शहर का ताजा भाव
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,08,530 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 99,500 रुपये और 18 कैरेट सोना 81,410 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. इसी तरह से 24 कैरेट सोना आर्थिक राजधानी मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, नागपुर और भुवनेश्वर में 1,08,380 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि इन जगहों पर 22 कैरेट सोना 99,350 रुपये और 18 कैरेट सोना 81,290 रुपये की दर से उपलब्ध है.
चांदी का ताजा भाव
सोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी हल्की नरमी देखी गई है. आज यानी 8 सितंबर 2025 को चांदी 1 किलो पर 850 रुपये सस्ती होकर 1,36,200 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. दिल्ली में चांदी का भाव 1,36,500 रुपये प्रति किलो जबकि मुंबई और कोलकाता में 1,36,200 रुपये प्रति किलो है. चेन्नई और बेंगलुरु में आज चांदी का भाव 1,36,800 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है.
कैसे तय होता है रेट?
सोने का रेट रोज़ाना कई फैक्टर्स के आधार पर तय होता है. इसमें डॉलर-रुपया विनिमय दर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत, मांग और आपूर्ति, वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति और त्योहारी सीजन की खरीदारी जैसे कारक अहम भूमिका निभाते हैं. डॉलर मजबूत होने पर भारत में सोना महंगा हो जाता है, जबकि डॉलर कमजोर पड़ने पर सोने के दाम में नरमी आ सकती है.
Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-falls-today-know-yellow-meatal-price-in-your-cities-on-8-september-2025-3008831


