in

तो दुनिया में तेजी से बढ़ेगा HIV इंफेक्शन, जानें किसने और क्यों दी चेतावनी Health Updates

तो दुनिया में तेजी से बढ़ेगा HIV इंफेक्शन, जानें किसने और क्यों दी चेतावनी Health Updates

[ad_1]

HIV infections :  HIV (ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस) बेहद खतरनाक वायरस है. काफी समय से डॉक्टर और साइंटिस्ट्स इसका इलाज ढूंढ रहे हैं. दुनियाभर में इसे लेकर चिंता बनी हुई है. इस बीच सोमवार, 10 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र एड्स एजेंसी (UNAIDS) की प्रमुख ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका (America) का सपोर्ट खत्म हो जाता है और तत्काल उसकी भरपाई नहीं की जाती है तो साल 2029 तक एचआईवी संक्रमण (HIV infections) 6 गुना तक बढ़ सकता है. जिसकी वजह से लाखों जान जा सकती हैं और एड्स (AIDS) के ज्यादा खतरनाक वैरिएंट पैदा हो सकते हैं.

#

हेल्थ दुनिया में सिर्फ 23 बच्चों को है यह खतरनाक बीमारी, वैज्ञानिक अब तक नहीं खोज पाए इसका नाम

दुनिया में AIDS के कितने मरीज

यूएन एड्स की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विन्नी ब्यान्यमा ने एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले कुछ सालों में HIV इंफेक्शन में गिरावट आई है. 2023 में सिर्फ 13 लाख नए केस ही रिपोर्ट हुए हैं, जो 1995 की तुलना में 60% तक कम हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में ऐलान किया है कि उनका देश 90 दिनों तक सभी विदेशी मदद यानी फंडिंग रोक देगा. अगर ऐसा हुआ तो एड्स के रोकथाम को लेकर चल रही मुहिम को बड़ा झटका लग सकता है.

ये भी पढ़ें:रात को खाने के साथ सलाद में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक

अमेरिका मदद बंद कर दे तो क्या होगा

ब्यान्यमा ने बताया, अनुमान है कि 2029 तक HIV के 87 लाख नए केस आ सकते हैं. इससे 63 लाख लोगोंकी जान भी जा सकती है. जिसकी वजह से 34 लाख बच्चे अनाथ हो सकते हैं.  उन्होंने कहा, अगर अमेरिकी सरकार अपना फैसला नहीं बदलती है तो स्थिति बद से बदतर भी हो सकती है. इससे बीमारियां बढ़ेंगी और ज्यादा मौतें हो सकती हैं.

UNAIDS की अपील 

यूएन एड्स की चीफ ने अमेरिकी प्रेसीडेंट ट्रंप से अपील करते हुए कहा कि वह अचानक से फंडिंग बंद न करें, क्योंकि इससे कई अफ्रीकी देशो में डर का माहौल है. इसी वजह से केन्या में एक काउंटी से 550  HIV वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया गया है. इथियोपिया में भी हजारों लोगों को काम पर न आने को कहा गया है. जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों को महामारी की निगरानी करने में परेशानियां आ रही हैं. बता देंकि ज्यादातर देशों में HIV की रोकथाम के लिए जो भी अभियान चलाए जा रहे हैं, उनका 90% हिस्सा अमेरिका से ही आता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें: इंफेक्शन को दूर रखती है दूध के साथ पी जाने वाली ये चीज, ये है तरीका

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
तो दुनिया में तेजी से बढ़ेगा HIV इंफेक्शन, जानें किसने और क्यों दी चेतावनी

DOGE cuts 0 million from agency that tracks American students’ academic progress Today World News

DOGE cuts $900 million from agency that tracks American students’ academic progress Today World News

किडनी खराब होने पर रात के वक्त शरीर पर दिखते हैं ये लक्षण Health Updates

किडनी खराब होने पर रात के वक्त शरीर पर दिखते हैं ये लक्षण Health Updates