in

तेहरान में हमास के टॉप लीडर्स से मिले ईरान के सुप्रीम नेता अली खामेनेई – India TV Hindi Today World News

तेहरान में हमास के टॉप लीडर्स से मिले ईरान के सुप्रीम नेता अली खामेनेई – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अयातुल्ला अली खामेनेई, ईरान के सुप्रीम लीडर

तेहरानः हमास चीफ इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमास के टॉप नेताओं से मुलाकात की है। सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने तेहरान में हमास के शीर्ष नेताओं से यह मुलाकात की है।

रिपोर्ट के अनुसार अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमास के राजनीतिक ब्यूरो के उपाध्यक्ष खलील अल-हया और हमास के शूरा काउंसिल के अध्यक्ष मुहम्मद इस्माइल दरविश से तेहरान में मुलाकात और वार्ता की। रिपोर्ट में खामेनेई के हवाले से कहा गया है कि गाजा के लोगों ने वास्तव में “ज़ायोनी शासन और अमेरिका को हराया और उन्हें उनके किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।”

खामेनेई ने हमास को सराहा

इजरायल के साथ संघर्ष करते रहने के लिए खामेनेई ने हमास के नेताओं की सराहना की है। आईआरएनए ने कहा कि खामेनेई ने हमास के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इजरायल के साथ युद्धविराम समझौते पर बातचीत की। बता दें कि गत 19 जनवरी से इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू हो गया है। इसके तहत दोनों पक्ष एक दूसरे के बंधकों और कैदियों को रिहा करने पर राजी हुआ हैं। यह क्रम रोजाना चल रहा है। (AP)

यह भी पढ़ें

भारी लैंडस्लाइड्स से थर्राया दक्षिण-पश्चिमी चीन, 30 लोग लापता


 

 

 

Latest World News



[ad_2]
तेहरान में हमास के टॉप लीडर्स से मिले ईरान के सुप्रीम नेता अली खामेनेई – India TV Hindi

Ranji Trophy | Karun’s  hundred props up Vidarbha on day one Today Sports News

Ranji Trophy | Karun’s hundred props up Vidarbha on day one Today Sports News

‘दिल्ली हुई AAP-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत’, चुनावी जीत पर PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी Politics & News

‘दिल्ली हुई AAP-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत’, चुनावी जीत पर PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी Politics & News