in

तेल-सब्जी से ज्यादा अब चॉकलेट पर खर्च करने लगे हैं लोग, ये देखिए इसके सबूत Business News & Hub

तेल-सब्जी से ज्यादा अब चॉकलेट पर खर्च करने लगे हैं लोग, ये देखिए इसके सबूत Business News & Hub

CMIE Report On India’s Expense: देश में समय के साथ लोगों के रहन-सहन से लेकर खानपान तक में बड़ा बदलाव आया है. ऐसे में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट देश की असली तस्वीर को बयां कर रही है. बीते एक साल के दौरान तेल वसा में 19.67 प्रतिशत की कमी आयी है. दूसरी तरफ चॉकलेट जैसी चीजों पर 19.78 प्रतिशत तक खर्च बढ़ चुका है.

इस रिपोर्ट में पिछले चार सालों का ब्यौरा देते हुए बताया गया है कि कैसे और किन चीजों पर लोग ज्यादा खर्च कर रहे हैं. चॉकलेट, जेम और चीनी पर साल 2023-24 के दौरान 6.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए. जबकि तेल और वसा पर सिर्फ 2.45 लाख करोड़ रुपये ही लोगों ने खर्च किए. तो वहीं सब्जियों के ऊपर 5.95 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए. 

सब्जी-तेल से ज्यादा चॉकलेट पर खर्च

इसके ऊपर साल 2022-23 में 5.51 लाख करोड़ रुपये लोगों ने खर्च किए तो वहीं तेल वसा पर 3.05 लाख करोड़ रुपये और सब्जी पर 5.28 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसी तरह से सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021-22 में चॉकलेट, जेम और चीनी पर जहां 4.71 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए तो वहीं सब्जी पर 5.06 करोड़ रुपये और तेल वसा पर 2.76 लाख करोड़ रुपये लोगों ने खर्च किए.

साल 2020-21 की अगर बात करें तो चॉकलेट, जेम और चीन पर जहां लोगों ने 4.46 लाख करोड़ रुपये खर्च किए तो वहीं सब्जी पर 4.79 लाख करोड़ रुपये लोगों ने खर्च किए. इसी तरह से तेल वसा पर 2.01 लाख करोड़ रुपये खर्च किए. जाहिर है ये डेटा बताता है कि किस तरह से समय के साथ लोगों में तब्दीली आयी है. इसके अलावा, स्वास्थ्य पर 18.75 प्रतिशत खर्च अब ज्यादा बढ़ गया है तो वहीं उपभोक्ता खर्च भी अब 9.72 प्रतिशत बढ़कर 181.4 लाख करोड़ रुपये हो चुका है.

ये भी पढ़ें: एक लाख पहुंचने के बाद सोने की फिर गिरी कीमत, जानें आज 17 जून को आपके शहर का ताजा भाव


Source: https://www.abplive.com/business/india-more-expense-on-chocolate-comparison-than-oil-and-vegetables-see-report-here-2963755

Haryana Crime: बदामाश ने डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार Latest Haryana News

Haryana Crime: बदामाश ने डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार Latest Haryana News

Rohtak News: नागरिक अस्पताल में गर्मी में बिना पंखे मरीज और तीमारदार बेहाल  Latest Haryana News

Rohtak News: नागरिक अस्पताल में गर्मी में बिना पंखे मरीज और तीमारदार बेहाल Latest Haryana News