in

‘तेरे बिन अब रह नहीं सकते’ विवियन डीसेना ने पत्नी नूरन के बर्थडे पर गाया गाना Latest Entertainment News

‘तेरे बिन अब रह नहीं सकते’ विवियन डीसेना ने पत्नी नूरन के बर्थडे पर गाया गाना Latest Entertainment News

[ad_1]

Vivian Dsena Wife: एक्टर विवियन डीसेना ने अपनी पत्नी नूरन को एक ट्रिब्यूट दिया है. उन्होंने पत्नी नूरन के बर्थडे पर उनके लिए खास गाना गाया. विवियन ने सोशल मीडिया पर इसका वीडिया शेयर किया है. विवियन ‘हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते’ गाना गाते हैं. विवियन का पत्नी के लिए ये खास अंदाज फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

विवियन का सिंगिंग टैलेंट

विवियन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘एक छोटा सा ट्रिब्यूट मेरी पत्नी के बर्थडे पर. वैसे तो मैं बाथरूम सिंगर हूं लेकिन मैंने नूरन के लिए अपना बेस्ट गाना गाने की कोशिश की है. आप मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट, मेरी ताकत और मेरी शांति रही है. हर गुजरते दिन के साथ आपके लिए मेरा प्यार बढ़ रहा है. मेरे हर अच्छे-बुरे वक्त में मेरे साथ खड़े रहने के लिए थैंक्यू. मैं बस इतना कह सकता हूं कि आई लव यू.’


विवियन ने शादी को रखा था सीक्रेट

बता दें कि नूरन और विवियन की ये दूसरी शादी है. उन्होंने 2022 में शादी की थी. विवियन ने इस शादी को सीक्रेट रखा था. विवियन अब एक क्यूट सी बच्ची के पिता हैं. इसके अलावा विवियन की दो सौतेली बेटियां भी हैं. विवियन अपनी तीनों बेटियों के साथ बहुत खुश हैं. विवियन ने इस शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था.

वर्क फ्रंट पर विवयन को बिग बॉस 18 में देखा गया था. इस शो में वो फर्स्ट रनर अप रहे थे. शो में विवियन को काफी पसंद किया गया था. विवियन की पत्नी नूरन को शो में गेस्ट के तौर पर देखा गया. 

ये भी पढ़ें- Most Awaited Release In February 2025: ‘बेबी जॉन’ से ‘धूम धाम’ तक, फरवरी के महीने में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये मच अवेटेड फिल्में और सीरीज



[ad_2]
‘तेरे बिन अब रह नहीं सकते’ विवियन डीसेना ने पत्नी नूरन के बर्थडे पर गाया गाना

Jind News: जिले में 4.71 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोलियां  haryanacircle.com

Jind News: जिले में 4.71 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोलियां haryanacircle.com

Jind News: डॉ. परमिंदर कौर बनी हरियाणा नीमा वूमेन फोरम की प्रदेश सचिव  haryanacircle.com

Jind News: डॉ. परमिंदर कौर बनी हरियाणा नीमा वूमेन फोरम की प्रदेश सचिव haryanacircle.com