[ad_1]
Last Updated:
Haryana News: इस वक्त बारिश और बाढ़ का असर हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिला है. सिरसा, भिवानी, रोहतक समेत कई जिलों में जलभराव से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
मलाई चाटै तू, 3 हजार पेंशन ले तू
तुमने कुछ नहीं किया
इस पर बुजुर्ग ने बेबाकी से जवाब दिया कि वो तेरा परदादा (चौधरी देवीलाल थे), तू कोनी. दुष्यंत ने यह भी कहा कि 3 हजार किसने करे, फिर बुजुर्ग बोला कि उसी के कारण हारे हो, तन्ने नहीं करे. दुष्यंत ने कहा कि इब सैनी 3500 करेगा, इस पर बुजुर्ग बोला कि म्हारा तो कोई कोनी, तन्ने म्हारा के करया. फिलहाल, इसके बाद दुष्यंत वहां से चले गए.
View this post on Instagram
[ad_2]