{“_id”:”69607e3366b1abb54d09ebb1″,”slug”:”young-woman-made-serious-allegations-against-her-husband-and-in-laws-in-rohtak-2026-01-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘तेरी बहन ज्यादा सुंदर’: नहाते समय बीवी का वीडियो बनाने की सनक, बोला- सोशल मीडिया पर डालूंगा, पढ़ें आपबीती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति, सास और मामा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI
विस्तार
पुरानी सब्जी मंडी थाना क्षेत्र की युवती का आरोप है कि उसकी ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर उसे घर से बेघर कर दिया। पति कहता है कि तुझसे सुंदर तो तेरी बहन है, उससे मेरी शादी होनी चाहिए थी। पीड़िता की शिकायत पर पुरानी सब्जी मंडी थाने में 7 जनवरी को पति, सास व मामा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई है।
Trending Videos
[ad_2]
‘तेरी बहन ज्यादा सुंदर’: नहाते समय बीवी का वीडियो बनाने की सनक, बोला- सोशल मीडिया पर डालूंगा, पढ़ें आपबीती