in

‘तेरा यार हूं मैं’ से ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ तक, वो टॉप 5 गाने, जो बयां करते हैं फ्रेंडशिप का असली मतलब Latest Entertainment News

‘तेरा यार हूं मैं’ से ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ तक, वो टॉप 5 गाने, जो बयां करते हैं फ्रेंडशिप का असली मतलब Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Friendship Day 2025: आज दोस्ती जैसे खूबसूरत रिश्ते के लिए खास दिन है. बॉलीवुड में अब तक दोस्ती पर कई गाने बन चुके हैं, जिन्हें आप अपने खास दोस्तों को डेडिकेट कर सकते हैं.

सच्ची दोस्ती पर बने 5 धांसू गाने.

हाइलाइट्स

  • बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती पर कई गाने बने हैं.
  • ‘तेरा यार हूं मैं’ दोस्ती का इमोशनल गाना है.
  • ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाना आज भी पॉपुलर है

नई दिल्ली. दोस्ती जिंदगी के सबसे बड़े तोहफों में से एक है. बॉलीवुड ने हमेशा अपने गानों के जरिए इसकी भावना को खूबसूरती से पेश किया है. ऐसे गाने आपको हंसाते हैं, रुलाते हैं और पुरानी यादों में ले जाते हैं. यहां ऐसे 5 आइकॉनिक गानों की लिस्ट है, जो दोस्ती की सच्ची भावना को बयां करते हैं. इन गानों को आप फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने बेस्ट फ्रेंड्स को डेडिकेट कर सकते हैं.

तेरा यार हूं मैं

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का यह गाना बहुत इमोशनल है, जो दोस्ती पर बनी है. अरिजीत सिंह की दिल से निकली आवाज और भावुक बोल याद दिलाते हैं कि सच्चे दोस्त वही होते हैं, जो तब भी हमारे साथ खड़े रहते हैं जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है. यह गाना दिल छू लेने वाला है.

जानें नहीं देंगे तुझे

आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ न सिर्फ स्टूडेंट लाइफ को बयां करती है, बल्कि दोस्ती को भी बखूबी दिखाती है. फिल्म का गाना ‘जाने नहीं देंगे तुझे’ दोस्ती के इस खास दिन सेलिब्रेट करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ‘3 इडियट्स’ का यह इमोशनल गाना उस दर्द को बयां करता है, जब एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त को तकलीफ में देखकर बिलख पड़ता है. इसे गाने को सोनू निगम ने गाया था.

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ के इस गाने के बिना फ्रेंडशिप एंथम की कोई भी लिस्ट पूरी नहीं हो सकती. किशोर कुमार और मन्ना डे ने इस गाने को अपनी आवाज से सजाया था. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ का गाना अटूट दोस्ती की बात करता है और यह आज भी उतना ही पॉपुलर है.

तेरे जैसा यार कहां

‘याराना’ फिल्म का गाना ‘तेरे जैसा यार कहां’ फ्रेंडशिप को डेडिकेटेड है. इस गाने को किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया था. इसके बोल उस दोस्त के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जो परिवार से भी बढ़कर साथ निभाता है. यह सॉन्ग उन रिश्तों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो जिंदगी के हर दौर में मजबूती से कायम रहे हैं.

यारों

यह एक सदाबहार क्लासिक गाना है, जिसे मशहूर सिंगर केके ने गाया था. यह गाना उन पलों की बात करता है, जब हम अपने सच्चे दोस्तों के साथ अपने राज, खुशी और दर्द शेयर करते हैं. गिटार धुन और केके की दिल छू लेने वाली आवाज यारों गाने को अमर बना दिया है.

homeentertainment

बॉलीवुड के वो टॉप 5 गाने, जो बयां करते हैं फ्रेंडशिप का असली मतलब

[ad_2]
‘तेरा यार हूं मैं’ से ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ तक, वो टॉप 5 गाने, जो बयां करते हैं फ्रेंडशिप का असली मतलब

हरियाणा के 12 MLA अमेरिका के लिए रवाना:  बोस्टन में कल से शुरू होगा विधायकी सम्मेलन, कांग्रेस के 7- भाजपा के 3, दो इनेलो के – Kurukshetra News Today World News

हरियाणा के 12 MLA अमेरिका के लिए रवाना: बोस्टन में कल से शुरू होगा विधायकी सम्मेलन, कांग्रेस के 7- भाजपा के 3, दो इनेलो के – Kurukshetra News Today World News

25,000 रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टफोन! Independence Day Sale में मिल रहे हैं कई सारे बेहतरीन Today Tech News

25,000 रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टफोन! Independence Day Sale में मिल रहे हैं कई सारे बेहतरीन Today Tech News