{“_id”:”683ee9e0af6b9698c308c63b”,”slug”:”six-cases-found-in-gurugram-total-number-of-infected-is-34-2025-06-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”तेज हुई कोरोना की रफ्तार: गुरुग्राम में सामने आए छह केस, कुल संक्रमित हुए 34; एक तो हरिद्वार से वापस लौटा है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम
Published by: विकास कुमार
Updated Tue, 03 Jun 2025 05:56 PM IST
गुरुग्राम सेक्टर-42 निवासी 31 वर्षीय पुरुष, हयातपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह 50 वर्षीय पुरुष हरिद्वार से वापिस आया था।
गुरुग्राम में कोरोना अलर्ट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुरुग्राम में मंगलवार को कोरोना के छह मरीजों की पुष्टि हुई है। अब संक्रिय मरीजों की संख्या 34 हो चुकी है। सेक्टर-42 निवासी 31 वर्षीय पुरुष, हयातपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह 50 वर्षीय पुरुष हरिद्वार से वापिस आया था। इसके अलावा सेक्टर-56 निवासी 29 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-49 निवासी 32 वर्षीय महिला, सेक्टर-67 निवासी 32 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-37सी निवासी 35 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
Trending Videos
[ad_2]
तेज हुई कोरोना की रफ्तार: गुरुग्राम में सामने आए छह केस, कुल संक्रमित हुए 34; एक तो हरिद्वार से वापस लौटा है