[ad_1]
तेज बारिश में हुए हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार देर शाम अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने एक बच्ची की जान ले ली। घटना बेंगलुरु के जीवनहल्ली के ईस्ट पार्क के पास हुई। बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से तीन साल की बच्ची की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब बच्ची अपने पिता के साथ बाइक पर पार्क के पास से गुजर रही थी। तेज हवाओं और बारिश के कारण अचानक गिरा पेड़ बाइक पर गिर गया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
नहीं बच पाई बच्ची
माता-पिता तुरंत बच्ची को इलाज के लिए बॉउरिंग अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी बेटी की हालत इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका। बारिश के कारण बेंगलुरु के कुछ निचले इलाकों में कुछ देर जल जमाव के हालात भी बने। सिविल डिफेंस से जुड़ी टीम के मुताबिक, इस अचानक हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 30 पेड़ गिर गए।
बेंगलुरु में बारिश
बता दें कि बेंगलुरु में शनिवार को दिन भर तेज बारिश हुई। इसकी वजह से बेंगलुरु आने वाले 10 फ्लाइट्स को चेन्नई डायवर्ट किया गया। खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर उड़ानें लैंड नहीं कर सकीं। भारी बारिश के कारण बेंगलुरु की कई सड़कों पर पानी भर गया। इसके कारण लंबा जाम भी लगा। बारिश के साथ तेज हवा भी चली। इसके कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़े। नगर निगम की टीमों पेड़ काटकर रास्ता खोला।
बंगाल में आंधी-बारिश की चेतावनी
वहीं, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, हुगली और हावड़ा में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। साथ ही बीरभूम, मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में भी तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. अगले दो दिनों में राज्य का तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है।
ये भी पढ़ें-
डोनाल्ड ट्रंप के अब इस फैसले से वकीलों पर गिरी गाज, पुराने विवादों को फिर उठाया

[ad_2]
तेज हवाओं के साथ बारिश ने बच्ची की ली जान, पिता के साथ बाइक पर जा रही थी, हुआ हादसा – India TV Hindi