[ad_1]
कैथल रोड पर चांदपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया, जो सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को जींद के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है।
रविवार रात को कार में सवार होकर इम्प्लाइज कॉलोनी निवासी सुनील, गांगोली निवासी 26 वर्षीय अमित, नगूरां निवासी हिमांशु, सेक्टर-11 निवासी हरदीप और किठाना निवासी अजय नगूरां गांव आए हुए थे। देर रात को सभी कार में सवार होकर अपने दोस्त अजय को किठाना छोड़ने जा रहे थे। जब वह चांदपुर गांव के पास पहुंचे तो कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिसमें सुनील और अमित की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
[ad_2]