[ad_1]
प्रभसिमरन सिंह की तेज बैटिंग के दम पर पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
पंजाब से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। बैटिंग में प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 69 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52 और नेहल वाधेरा ने 43 रन बनाए। लखनऊ से दिग्वेश राठी ने 2 विकेट लिए। निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बडोनी ने 41 रन बनाए। पढ़ें मैच अपडेट्स…
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने महज 34 गेंद पर 69 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप भी की।

प्लेयर ऑफ द मैच प्रभसिमरन ने कहा

पोंटिंग लेजेंड हैं, वे हमेशा पॉजिटिव बातें करते हैं, इससे टीम का माहौल सही रहता है। वे हमेशा विनिंग माइंडसेट ही टीम में डालना चाहते हैं। उन्होंने हमारे गेम को सपोर्ट करने के लिए कहा है। मैं बस मैच फिनिश करने के बारे में सोच रहा था। मैंने अपने शॉट्स की बहुत प्रैक्टिस की है। खुश हूं कि उन शॉट्स को कनेक्ट कर पाया। अगर किसी युवा खिलाड़ी को बेहतर शुरुआत चाहिए तो IPL से बेहतर प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता। यहीं से इंडिया के लिए खेलने का सपना भी देखा जा सकता है।
2. जीत के हीरो
- श्रेयस अय्यर: तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस ने पारी संभाली। उन्होंने महज 30 गेंद पर 52 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी।
- नेहल वाधेरा: 11वें ओवर में बैटिंग करने उतरे वाधेरा ने तेज बैटिंग की। उन्होंने 25 गेंद पर 43 रन बनाए और श्रेयस के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की।
- अर्शदीप सिंह: टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी पंजाब को अर्शदीप ने पहला विकेट दिला दिया। उन्होंने डेथ ओवर्स में भी 2 विकेट लिए। अर्शदीप ने मिचेल मार्श, आयुष बडोनी और अब्दुल समद को पवेलियन भेजा।

3. फाइटर ऑफ द मैच
लखनऊ सुपरजायंट्स से गेंदबाजी में दिग्वेश राठी ही फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के लिए दोनों विकेट निकाले। दिग्वेश ने तीसरे ओवर में प्रियांश आर्या और 11वें ओवर में प्रभसिमरन सिंह को कैच कराया। उन्होंने 4 ओवर में महज 30 रन खर्च किए।

4. टर्निंग पॉइंट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सुपरजायंट्स ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए। मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम और ऋषभ पंत शुरुआती 5 ओवर में ही पवेलियन लौट गए। यहां से टीम कमबैक ही नहीं कर सकी और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

5. किसने क्या कहा?
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा

स्कोर बड़ा नहीं था, हमने 20-25 रन कम बनाए, लेकिन गेम में ये सब होता रहता है। होमग्राउंड की पिच कंडीशन समझने में टाइम लगेगा। शुरुआत में विकेट गिर जाते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होता है। फिर भी हर खिलाड़ी खेल को आगे ले जाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हमें उम्मीद थी कि पिच धीमी होगी, यहां स्लोअर गेंद ज्यादा कारगर रहीं, लेकिन पिच बैटिंग के लिए उतनी भी मुश्किल नहीं थी। हमें इस गेम से सीख कर आगे बढ़ना होगा।

पंजाब के इम्पैक्ट प्लेयर नेहल वाधेरा ने कहा

हमारे गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की। श्रेयस भाई और प्रभसिमरन ने प्रेशर नहीं बढ़ने दिया। मुझे नहीं पता था कि आज मौका मिलेगा, इसलिए मैं एक ही किट लेकर आया था। मुझे बाद में पता लगा कि मैं खेलने वाला हूं। जब मैं बैटिंग करने गया तो मैं अपने शॉट्स खेलना चाहता था। श्रेयस बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं, उन्होंने मुझे खुलकर खेलने की छूट दी है। पिछले 2 सालों में मुंबई ने मुझे बहुत एक्सपीरियंस दिया, मैं उसी का इस्तेमाल कर रहा हूं। रिकी पोंटिंग बेहतरीन कोच हैं, मैंने उनके मुंह से कभी निगेटिव शब्द नहीं सुने। वे हमेशा पॉजिटिव बातें ही करते हैं, उनकी बातों से कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा

हमें इसी शुरुआत की उम्मीद थी। लड़कों ने अच्छा गेम दिखाया। टीम मीटिंग में जो बातें हुई थीं, सभी ने उन पर काम किया। सच कहूं तो प्लेइंग-11 का कोई सही कॉम्बिनेशन नहीं है। मुझे लगता है कि सभी टीमों में प्लेऑफ तक जाने का दम है। मैं हमेशा मोमेंट को एंजॉय करना चाहता हूं। आज का मैच भी मेरे लिए पुरानी बात हो गई, मैं अब अगले मैच पर फोकस करना चाहता हूं।

[ad_2]
तेज बैटिंग से 16.2 ओवर में जीत गया पंजाब: लखनऊ को 8 विकेट से हराया; पंत बोले- हम पिच नहीं पढ़ सकें