{“_id”:”678e8eec528c7a1b6601dc02″,”slug”:”two-day-training-camp-of-tejas-model-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128838-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”तेजस प्रतिमान युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए अच्छा अवसर : लाल बहादुर शास्त्री”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हनुमान जोहड़ी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महंत चरणदास महाराज व अन्य।
भिवानी। हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की ओर से युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तेजस प्रतिमान का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के नेतृत्व में 10 सदस्यों की प्रशिक्षित टीम की ओर से विभिन्न महाविद्यालय के 30 युवा विद्यार्थियों को इसका प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
Trending Videos
जीवन ध्येय, जीवन मूल्य, संगठन, राष्ट्र भक्ति प्रशिक्षण सत्रों के मुख्य विषय रहे। केंद्र के संचालक प्रेम प्रकाश व सह संचालक राजेंद्र की विशेष उपस्थिति में हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी विभाग भिवानी के विभाग प्रमुख लाल बहादुर शास्त्री ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र का तेजस प्रतिमान हम सब युवाओं के लिए राष्ट्र की सेवा के साथ-साथ स्वयं के व्यक्तित्व विकास को लेकर एक अच्छा अवसर है। हम सब यहां दो दिनों के प्रशिक्षण में स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों व आदर्शों पर आधारित तेजस प्रतिमान से शिक्षा लेकर समाज व राष्ट्र तथा संस्कृति के उत्थान के लिए अपने-अपने क्षेत्र में संकल्पित होंगे। इस संपूर्ण कार्यक्रम में महंत बालयोगी चरणदास महाराज के नेतृत्व में विवेकानंद केंद्र विभाग भिवानी नगर के नगर प्रमुख सुमन, सदस्य बलराम, आशीष, प्रीतम, अंकित मौजूद रहे।
[ad_2]
तेजस प्रतिमान युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए अच्छा अवसर : लाल बहादुर शास्त्री