in

तेजस्वी सूर्या ने रिसेप्शन में मेहमानों से ये 2 तोहफे ना लाने को कहा, जानिए क्यों – India TV Hindi Politics & News

तेजस्वी सूर्या ने रिसेप्शन में मेहमानों से ये 2 तोहफे ना लाने को कहा, जानिए क्यों – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : X
तेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंदप्रसाद गुरुवार को विवाह के बंधन में बंध गए

बेंगलुरु दक्षिण सीट से लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद गुरुवार को विवाह के बंधन में बंध गए। विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक तरीके से सम्पन्न हुआ। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और अर्जुनराम मेघवाल समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ पार्टी के कई सांसद और विधायक भी समारोह में शामिल हुए। आला नेताओं ने तेजस्वी और शिवश्री को आशीर्वाद भी दिया।

#

शिवश्री ने बायो-इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और चेन्नई संस्कृत कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की है। वह एक भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं। हाल में 34 वर्षीय सांसद तेजस्वी और शिवश्री आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेते हुए देखे गए। 34 वर्षीय तेजस्वी सूर्या ने बाद में ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गुरुओं, बुजुर्गों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से आज वैदिक परंपराओं के अनुसार शिवश्री से विवाह किया। हम इस यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।’’  

रिसेप्शन से पहले किया वीडियो पोस्ट

साथ ही उन्होंने एक अनुरोध संदेश के साथ कन्नड़ में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने रिसेप्शन में आने वाले मेहमानों से उपहार के रूप में फूल, गुलदस्ते या सूखे मेवे न लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत शादी के फूल और गुलदस्ते कार्यक्रम के 24 घंटे के भीतर फेंक दिए जाते हैं और शादियों में हर साल 300,000 किलोग्राम सूखे मेवे बच जाते हैं। भाजपा सांसद ने कहा, “ऐसे गुलदस्तों और सूखे मेवों का संभावित दान मूल्य सालाना 315 करोड़ रुपये है।” उन्होंने मेहमानों से अनुरोध किया कि वे समारोह में फूल-मालाएं या सूखे मेवे न लाएं।  

‘फूले के गुलदस्ते राष्ट्रीय बर्बादी नहीं’

वहीं, दक्षिण भारत पुष्पकृषि संघ ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से फूलों के गुलदस्तों को ‘‘राष्ट्रीय बर्बादी’ बताने वाले अपने हालिया बयान को वापस लेने का आग्रह किया है। सूर्या ने 10 मार्च को होने वाले अपने विवाह समारोह के लिए जनता को आमंत्रित करते हुए फेसबुक और यूट्यूब लाइव सत्रों में लोगों से फूलों के गुलदस्ते देने से परहेज करने का अनुरोध करते हुए इसे ‘‘राष्ट्रीय बर्बादी’’ करार दिया था।

कर्नाटक में 38 हजार हेक्टेयर में फूलों की खेती

दक्षिण भारत पुष्पकृषि संघ के अध्यक्ष टी एम अरविंद ने कहा कि एक जिम्मेदार नेता की ओर से इस तरह की टिप्पणी ‘अनुचित’ है और ‘‘उन लाखों किसानों की कड़ी मेहनत को कमजोर करती है जो अपनी आजीविका के लिए फूलों की खेती पर निर्भर हैं।’’ अरविंद के मुताबिक कर्नाटक में फूलों की खेती 38,000 हेक्टेयर में की जाती है, जिसमें 1,500 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में व्यावसायिक फूलों की खेती की जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह क्षेत्र प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 11 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करता है, जबकि 2.8 लाख एकड़ में फूलों की खेती से 52 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होते हैं।’’

अरविंद ने रेखांकित किया कि चिक्कबल्लापुरा से भाजपा सांसद के. सुधाकर ने हाल ही में संसद में कहा था कि चिक्कबल्लापुरा क्षेत्र में 25,000 एकड़ भूमि पर फूलों की खेती की जाती है और उन्होंने उद्योग को समर्थन देने के लिए पुष्पकृषि बोर्ड की स्थापना का प्रस्ताव रखा था।

यह भी पढ़ें-

कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद, जिससे तेजस्वी सूर्या की शादी के हैं चर्चे? ग्लैमर इंडस्ट्री से है कनेक्शन

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी, शिवश्री स्कंदप्रसाद संग शादी के बंधन में बंधे, तस्वीरें आईं सामने

#

Latest India News



[ad_2]
तेजस्वी सूर्या ने रिसेप्शन में मेहमानों से ये 2 तोहफे ना लाने को कहा, जानिए क्यों – India TV Hindi

दुनियाभर में आधा घंटे डाउन रहा X:  हजारों लोगों ने समस्या रिपोर्ट की, वेब और ऐप दोनों वर्जन एक्सेस नहीं कर पा रहे थे यूजर्स Business News & Hub

दुनियाभर में आधा घंटे डाउन रहा X: हजारों लोगों ने समस्या रिपोर्ट की, वेब और ऐप दोनों वर्जन एक्सेस नहीं कर पा रहे थे यूजर्स Business News & Hub

जर्मनी में कर्मचारी हड़ताल, 13 एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द:  5 लाख यात्री प्रभावित; सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे 25 लाख वर्कर्स Today World News

जर्मनी में कर्मचारी हड़ताल, 13 एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द: 5 लाख यात्री प्रभावित; सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे 25 लाख वर्कर्स Today World News