in

‘तू बुड्ढा कब होगा?’, 25 साल बाद अमर उपाध्याय से मिलीं स्मृति ईरानी तो पूछा ये सवाल Latest Entertainment News

‘तू बुड्ढा कब होगा?’, 25 साल बाद अमर उपाध्याय से मिलीं स्मृति ईरानी तो पूछा ये सवाल Latest Entertainment News

[ad_1]

Amar Upadhyay-Smriti Irani Reunion: एकता कपूर का क्लासिक कल्ट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीक्वल आने वाला है. सीरियल के सीक्वल में ओरिजिनल कास्ट देखने को मिलेगी. इससे पहले सीरियल में तुलसी विरानी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी और मिहिर विरानी के रोल में दिखे एक्टर अमर उपाध्याय का री-यूनियन देखने को मिला था. अब अमर ने बताया है कि शो के सालों बाद उनका और स्मृति ईरानी का रिश्ता कैसा है.

अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी सालों बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर पर मिले थे. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अमर उपाध्याय ने सालों बाद स्मृति ईरानी से मिलने और उनके साथ हुई बातचीत के बारे में बात की.

‘तू बूढ़ा कब होगा?’
अमर उपाध्याय ने कहा- ‘जब मैं उनसे एकता कपूर के घर पर मिला, तो ऐसा लगा जैसे कोई समय बीता ही नहीं. हम बिल्कुल एक जैसे ही थे. उन्होंने (स्मृति ईरानी ने) मजाक में पूछा कि तू बूढ़ा कब होगा? और मैंने कहा कि अभी समय है. वो हमेशा जमीन से जुड़ी रही हैं और उनमें जरा भी बदलाव नहीं आया है. हमारी बातचीत बिल्कुल वैसी ही थी जैसी 25 साल पहले हुआ करती थी.’

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Smriti Irani And Amar Upadhyay Starrer To  Premiere On THIS Special Date?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ पर बोले अमर
एक्टर ने आगे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘कहानी हर कैरेक्टर की वापसी और उनके रिश्तों के डेवलपमेंट को सही ठहराती है. मिहिर और तुलसी के बीच प्यार मैच्योर हो गया है. हम सभी लोग और एक्टर के तौर पर डेवलप हुए हैं और ये कहानी में दिखता है.’

तू बुड्ढा कब होगा?', 25 साल बाद अमर उपाध्याय से मिलीं स्मृति ईरानी तो पूछा ये सवाल

Z प्लस सिक्योरिटी के साथ शूटिंग कर रहीं स्मृति ईरानी
बता दें कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ साल 2000 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ था. ये सीरियल साल 2008 तक टीवी पर चला था. इस सीरियल से स्मृति ईरानी घर-घर में तुलसी विरानी के नाम से पॉपुलर हुई थीं. अब वे इस सीरियल के सीक्वल में एक बार फिर इसी रोल में दिखाई देंगी. स्मृति ईरानी क्योंकि एक केंद्रीय मंत्री भी हैं. इसीलिए उन्होंने Z प्लस सिक्योरिटी के साथ क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि शूटिंग शुरू कर दी है.

[ad_2]
‘तू बुड्ढा कब होगा?’, 25 साल बाद अमर उपाध्याय से मिलीं स्मृति ईरानी तो पूछा ये सवाल

BCCI to conduct an additional bone test for age determination in junior cricket Today Sports News

BCCI to conduct an additional bone test for age determination in junior cricket Today Sports News

ईरान से आर्मेनिया के रास्ते लौटेंगे भारतीय छात्र:  इजराइल से टकराव के बीच 1500 स्टूडेंट्स फंसे; ईरान बोला- बॉर्डर खुले, विदेशी नागरिक जा सकते हैं Today World News

ईरान से आर्मेनिया के रास्ते लौटेंगे भारतीय छात्र: इजराइल से टकराव के बीच 1500 स्टूडेंट्स फंसे; ईरान बोला- बॉर्डर खुले, विदेशी नागरिक जा सकते हैं Today World News