in

तूफान ‘शानशान’ के प्रभाव से जापान बेहाल – India TV Hindi Today World News

तूफान ‘शानशान’ के प्रभाव से जापान बेहाल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
Japan Typhoon Shanshan

तोक्यो: जापान के अधिकतर हिस्सों में धीमी गति से आगे बढ़ रहे ऊष्णकटिबंधीय तूफान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। तूफान की वजह से तोक्यो के आसपास भारी बारिश हुई है। दक्षिणी जापान में सड़कें और नदी के किनारे वाले इलाके जलमग्न हो गए हैं। तोक्यो के पश्चिम में कानागावा प्रान्त के कई क्षेत्रों में बाढ़ की सूचना है, जहां सड़कें अवरुद्ध हो गईं और यातायात बाधित हो गया। तोक्यो, कानागावा और निकटवर्ती शिजुओका प्रान्त में भारी बारिश तथा भूस्खलन के खतरे की चेतावनी जारी की गई है। 

#

ऐसे दिखे हालात

सरकारी चैनल ‘एनएचके’ में प्रसारित फुटेज में दिख रहा है कि तोक्यो में चेरी ब्लॉसम देखने के लोकप्रिय स्थलों में से एक मेगुरो नदी में कीचड़ वाला पानी बह रहा है और नदी का जलस्तर सामान्य से काफी ऊपर पहुंच गया है। फुटेज में दिख रहा है कि हिरात्सुका शहर में पार्किंग में खड़ी 12 से अधिक कार आधी डूब गई हैं और घुटने से ऊपर तक भरे पानी के बीच एक पैदल व्यक्ति गुजर रहा है। कानागावा के अन्य शहर निनोमिया में नदी का पानी सड़कों पर आ गया है जिससे वाहन फंस गए हैं। 

बढ़ जाता है आपदा का खतरा

तूफान ‘शानशान’ ने बृहस्पतिवार सुबह क्यूशू के दक्षिणी मुख्य द्वीप पर दस्तक दी थी। उस समय यह काफी शक्तिशाली था लेकिन बाद में धीरे-धीरे कमजोर होता चला गया। हालांकि, इसके आगे बढ़ने की रफ्तार काफी कम है और शुक्रवार की सुबह यह क्यूशू के उत्तरपूर्वी तट से कुछ ही दूरी पर सक्रिय था। विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान की धीमी गति के कारण बारिश की मात्रा और अवधि बढ़ जाती है जिससे आपदा का खतरा पैदा हो जाता है। 

Typhoon Shanshan

Image Source : AP

Typhoon Shanshan

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने क्या बताया

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि ‘शानशान’ 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ शिकोकू और होन्शू मुख्य द्वीपों की तरफ पूर्व में बढ़ रहा है, लेकिन इसके आगे बढ़ने की गति सिर्फ 10 किलोमीटर प्रति घंटा है। एजेंसी ने अगले 24 घंटे में शनिवार दोपहर तक शिकोकू और मध्य जापान में 30 सेंटीमीटर तक और तोक्यो तथा आसपास के प्रान्तों में 15 सेंटीमीटर तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 

दिखा व्यापक असर

क्यूशू क्षेत्र में लगभग 80 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में अधिकतर लोग मियाजाकी और कागोशिमा के हैं। इसके अलावा दो लोग लापता हैं। दक्षिण-पश्चिमी शहरों को जोड़ने वाली सैकड़ों घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।  शुक्रवार को तोक्सो और ओसाका के बीच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन की सेवा को रोक दिया गया है। डाक और सामान पहुंचाने वाली सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। क्यूशू और शिकोकू के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में सुपरमार्केट और अन्य दुकाने बंद कर दी गई हैं। ‘टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन’ और ‘माजदा मोटर कॉर्पोरेशन’ सहित ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने प्रभावित क्षेत्रों में अपने कारखानों को शुक्रवार तक बंद कर दिया। (एपी)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में भूस्खलन की वजह से ढह गया घर, एक ही परिवार के 12 सदस्यों की गई जान

मशहूर पॉप ग्रुप ने डोनाल्ड ट्रंप से चुनाव में अपने गानों का इस्तेमाल बंद करने को कहा, मिला ये जवाब

Latest World News



[ad_2]
तूफान ‘शानशान’ के प्रभाव से जापान बेहाल – India TV Hindi

पंजाब में DAP खाद की दिक्कत:  दिल्ली पहुंचे मुख्य सचिव, केंद्रीय मंत्री नड्‌डा से की मुलाकात, सीएम मान ने लिखा था पत्र – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में DAP खाद की दिक्कत: दिल्ली पहुंचे मुख्य सचिव, केंद्रीय मंत्री नड्‌डा से की मुलाकात, सीएम मान ने लिखा था पत्र – Punjab News Chandigarh News Updates

New engine Aravalli to power next-gen helicopters of HAL Business News & Hub

New engine Aravalli to power next-gen helicopters of HAL Business News & Hub