in

तूफान नहीं सुनामी…, वनडे मैच में बन गए 770 रन; जड़ डाले 50 चौके और 22 छक्के Today Sports News

तूफान नहीं सुनामी…, वनडे मैच में बन गए 770 रन; जड़ डाले 50 चौके और 22 छक्के Today Sports News

[ad_1]

Mustakim Howlader 404 Runs: कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज के लिए खेलने वाले मुस्तकिम हौलादार ने इतिहास रच डाला है. उन्होंने एक वनडे मैच में 404 रन की पारी खेल बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने नाबाद 404 रन बनाने के दौरान 50 चौके और 22 छक्के लगाए. यह भी गजब का आंकड़ा है कि मुस्तकिम ने 332 रन तो चौके और छक्कों से ही बना दिए. वो बांग्लादेश में मान्यता प्राप्त क्रिकेट में 400 से अधिक रन की पारी खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

9वीं कक्षा में पढ़ते हैं मुस्तकिम हौलादार

यह स्कूल क्रिकेट में डिस्ट्रिक्ट लेवल का मैच रहा, जिसे आधिकारिक क्रिकेट की श्रेणी में नहीं रखा जाता है. मुस्तकिम 9वीं कक्षा के छात्र हैं, उन्होंने ढाका यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेली इस पारी से ना केवल बांग्लादेश क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट को भी हिलाकर रख दिया है. बताते चलें कि इस 50-ओवर के मैच में मुस्तकिम पारी की शुरुआत से लेकर अंत तक क्रीज पर टिके रहे.

699 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी

मुस्तकिम हौलादार ने 4 घंटे 20 मिनट तक बैटिंग की. उन्होंने 170 गेंद में यह 404 रन की पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 237 से अधिक रहा. कहां वनडे मैचों में टीम 350 का स्कोर बनाकर खुश होने लगती हैं, वहां मुस्तकिम ने यह ऐतिहासिक पारी खेल क्रिकेट जगत के लिए नए मानक तय कर दिए हैं.

उन्होंने कप्तान सोआद परवेज के साथ मिलकर 699 रनों की साझेदारी की. बता दें कि कप्तान परवेज खुद 124 गेंदों में 256 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 206 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 चौके और 13 छक्के लगाए, यह उन दोनों के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इन 2 बल्लेबाजों की बदौलत कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज ने 770 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया.

#

738 रनों से जीता मैच

एक तरफ कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज की ओर से शानदार बैटिंग हुई, वहीं गेंदबाजी में भी इस टीम ने जमकर कहर बरपाया. सामने सेंट ग्रिगोरी की टीम थी, जो 11.2 ओवर में मात्र 32 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज ने 738 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 को लेकर श्रेयस अय्यर का अलग है प्लान, KKR से बिल्कुल अलग है रणनीति; बोले- बस कोच…

[ad_2]
तूफान नहीं सुनामी…, वनडे मैच में बन गए 770 रन; जड़ डाले 50 चौके और 22 छक्के

भारतीय बल्लेबाजों से लैस टॉप ऑर्डर, बॉलिंग अटैक बिल्कुल पैक; राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 Today Sports News

भारतीय बल्लेबाजों से लैस टॉप ऑर्डर, बॉलिंग अटैक बिल्कुल पैक; राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 Today Sports News

Houthis announce new attack on American warships, fresh U.S. strikes Today World News

Houthis announce new attack on American warships, fresh U.S. strikes Today World News