in

‘तुलसी 2’ हैं बेहद ग्लैमरस, कर चुकी हैं स्मृति ईरानी को रिप्लेस, देखें 10 तस्वीरें Latest Entertainment News

‘तुलसी 2’ हैं बेहद ग्लैमरस, कर चुकी हैं स्मृति ईरानी को रिप्लेस, देखें 10 तस्वीरें Latest Entertainment News

[ad_1]

गौतमी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उस वक्त को याद किया जब उन्होंने स्मृति को शो में रिप्लेस किया था. उन्हें खुद एकता कपूर ने ये शो ऑफर किया था.

बता दें वो शो में करीब एक साल तक तुलसी के रोल में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे दर्शक काफी नाराज हो गए थे और उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

बता दें वो शो में करीब एक साल तक तुलसी के रोल में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे दर्शक काफी नाराज हो गए थे और उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

गौतमी ने कहा कि ये सब तो प्रोफेशन का हिस्सा है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो शो के लिए पहले सीन को शूट कर रही थीं तो कांप रही थीं.

गौतमी ने कहा कि ये सब तो प्रोफेशन का हिस्सा है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो शो के लिए पहले सीन को शूट कर रही थीं तो कांप रही थीं.

लेकिन उनसे एकता कपूर ने कहा कि आप अपना काम करो. इसी भरोसे के साथ गौतमी ने तुलसी की भूमिका निभाई और पीछे मुड़कर नहीं देखा.

लेकिन उनसे एकता कपूर ने कहा कि आप अपना काम करो. इसी भरोसे के साथ गौतमी ने तुलसी की भूमिका निभाई और पीछे मुड़कर नहीं देखा.

गौतमी ने जब तुलसी की भूमिका निभाई थीं, तब वो एक साल की बेटी की मां थीं. एकता कपूर ने उन्हें इस दौरान काफी सपोर्ट किया था.

गौतमी ने जब तुलसी की भूमिका निभाई थीं, तब वो एक साल की बेटी की मां थीं. एकता कपूर ने उन्हें इस दौरान काफी सपोर्ट किया था.

एकता कपूर उनके लिए सिर्फ 4 से 5 घंटे की ही शिफ्ट रखा करती थीं, जिससे वो अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बना पाएं.

एकता कपूर उनके लिए सिर्फ 4 से 5 घंटे की ही शिफ्ट रखा करती थीं, जिससे वो अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बना पाएं.

बता दें गौतमी कपूर ने टीवी और बॉलीवुड एक्टर राम कपूर के संग शादी की है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं

बता दें गौतमी कपूर ने टीवी और बॉलीवुड एक्टर राम कपूर के संग शादी की है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं

गौतमी कपूर 51 साल की हो चुकी हैं. लेकिन, इस उम्र में भी वो बेहद फिटऔर ग्लैमरस नजर आती हैं.

गौतमी कपूर 51 साल की हो चुकी हैं. लेकिन, इस उम्र में भी वो बेहद फिटऔर ग्लैमरस नजर आती हैं.

ये कहना गलत नहीं होगा कि गौतमी की फिटनेस के आगे न्यूकमर्स भी फेल हैं.

ये कहना गलत नहीं होगा कि गौतमी की फिटनेस के आगे न्यूकमर्स भी फेल हैं.

गौतमी कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस के 164 K फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.

गौतमी कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस के 164 K फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं.

गौतमी फिलहाल छोटे पर्दे से गायब हैं. अब वो ओटीटी पर ज्यादा एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं.

गौतमी फिलहाल छोटे पर्दे से गायब हैं. अब वो ओटीटी पर ज्यादा एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं.

Published at : 23 Sep 2025 08:36 PM (IST)

[ad_2]
‘तुलसी 2’ हैं बेहद ग्लैमरस, कर चुकी हैं स्मृति ईरानी को रिप्लेस, देखें 10 तस्वीरें

‘Kantara: A Legend Chapter 1: Near-death experiences, sleep nights… Rishab Shetty awaits his biggest test Latest Entertainment News

‘Kantara: A Legend Chapter 1: Near-death experiences, sleep nights… Rishab Shetty awaits his biggest test Latest Entertainment News

U.N. chief warns world leaders of ’an age of reckless disruption and relentless human suffering’ Today World News

U.N. chief warns world leaders of ’an age of reckless disruption and relentless human suffering’ Today World News