in

तुर्किए में एर्दोगन पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, X का AI चैटबॉट Grok बैन! Today Tech News

तुर्किए में एर्दोगन पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, X का AI चैटबॉट Grok बैन! Today Tech News

[ad_1]

Turkey Ban GroK: तुर्किए की एक अदालत ने एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा विकसित AI चैटबॉट Grok पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम तब उठाया गया जब चैटबॉट ने राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन के खिलाफ आपत्तिजनक और कथित तौर पर अपमानजनक जवाब दिए. इस मामले की पुष्टि अंकारा के मुख्य अभियोजक कार्यालय ने की है और इसके खिलाफ औपचारिक जांच भी शुरू कर दी गई है. तुर्किए में यह पहली बार है जब किसी AI टूल पर इस तरह की पाबंदी लगाई गई है.

बैन की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यूजर्स ने कुछ खास सवाल तुर्किए भाषा में पूछे तो Grok ने एर्दोगन से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री उत्पन्न की. इसके बाद सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्राधिकरण (BTK) ने अदालत के आदेश के तहत इस पर रोक लगाई. तुर्किए के कानून के मुताबिक, राष्ट्रपति का अपमान करना अपराध है जिसकी सजा चार साल तक की कैद हो सकती है.

AI चैटबॉट्स को लेकर नफरत फैलाने वाली भाषा और गलत जानकारी देने जैसे मुद्दे पहले से ही चिंता का विषय बने हुए हैं, खासकर जब से OpenAI का ChatGPT 2022 में लॉन्च हुआ.

एलन मस्क ने नहीं की कोई टिप्पणी 

इस मामले में न तो एक्स (X) और न ही एलन मस्क ने कोई आधिकारिक टिप्पणी दी है. हालांकि पिछले महीने मस्क ने अपने एक बयान में कहा था कि Grok को जल्द ही अपडेट किया जाएगा, क्योंकि मौजूदा मॉडल “असत्यापित डेटा पर आधारित बहुत अधिक बेकार जानकारी” से भरा हुआ है.

विपक्षी नेताओं और आलोचकों का कहना है कि तुर्किए का यह कानून अक्सर असहमति को दबाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि सरकार का तर्क है कि यह कानून राष्ट्रपति पद की गरिमा बनाए रखने के लिए जरूरी है.

यह भी पढ़ें:

iPhone 17 के लॉन्च से पहले इतना सस्ता हो गया iPhone 16, यहां मिल रही तगड़ी डील

 

 

 

[ad_2]
तुर्किए में एर्दोगन पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, X का AI चैटबॉट Grok बैन!

Israel-Gaza airstrikes kill at least 40 Palestinians as Netanyahu and Trump meet over a ceasefire Today World News

Israel-Gaza airstrikes kill at least 40 Palestinians as Netanyahu and Trump meet over a ceasefire Today World News

नींद से अचानक उठने के बाद आ सकता है हार्ट अटैक? ये रहा जवाब Health Updates

नींद से अचानक उठने के बाद आ सकता है हार्ट अटैक? ये रहा जवाब Health Updates