in

‘तुम होते तो हमलावर को पीट देते’: ICU में सैफ की बात सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम, कहा- चाकू के टुकड़े फंसे थे, वो खुद हॉस्पिटल पहुंचे Latest Entertainment News

‘तुम होते तो हमलावर को पीट देते’:  ICU में सैफ की बात सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम, कहा- चाकू के टुकड़े फंसे थे, वो खुद हॉस्पिटल पहुंचे Latest Entertainment News

[ad_1]

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। जिसके बाद खबरें थीं कि देर रात इब्राहिम अली खान और तैमूर उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे, हालांकि अब इब्राहिम ने इसे बेबुनियाद कहा है। उन्होंने बताया है कि हमला होने के बाद सैफ खुद जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचे और मदद के लिए चिल्लाए। उस समय उनके शरीर में चाकू के टुकड़े फंसे थे। इब्राहिम ने ये भी बताया है कि सर्जरी के बाद सैफ ने उनसे कहा था कि अगर वो घर में मौजूद होते तो हमलावर को पीट देते।

हाल ही में GQ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान ने पिता सैफ पर हुए हमले पर कहा, मैं नाइट शिफ्ट में शूटिंग कर रहा था। उन्हें 2ः30 पर चाकू मारी गई थी और मुझे ये खबर सुबह 5ः30 बजे मिली। मैं उस रात सोया नहीं। मैं तुरंत उनसे मिलने पहुंचा। वो सर्जरी के बाद आईसीयू से बाहर आए थे। उन्होंने आंखें खोलीं और थोड़ी देर सारा से बात की और फिर मेरे बारे में पूछा। मैं बहुत खुश था। मैंने कहा, मैं यही हूं डेड। फिर उन्होंने कहा, अगर तुम वहां होते तो तुम उस आदमी को बहुत मारते। ये सुनकर मैं रोने लगा। काश में वहां होता। जिस समय मैंने सुना कि उन्हें चाकू मारी गई है, मैं हर बुरी से बुरी चीज सोच ली थी। ये बहुत डरावनी फीलिंग थी।

खबर मिलते ही इब्राहिम अली खान बहन सारा के साथ अस्पताल पहुंचे थे।

खबर मिलते ही इब्राहिम अली खान बहन सारा के साथ अस्पताल पहुंचे थे।

आगे इब्राहिम ने कहा, ये बहुत बुरा था। जो लोग ये कह रहे हैं कि मैं अपने छोटे भाई के साथ उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वो खुद चलकर अस्पताल पहुंचे थे। वो अंदर गए, चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ था और उन्होंने कहा, मुझे मदद चाहिए।

हमले के ठीक बाद करीना कपूर, अपने हाउस स्टाफ से बाद करते हुए।

हमले के ठीक बाद करीना कपूर, अपने हाउस स्टाफ से बाद करते हुए।

जब इब्राहिम से पूछा गया कि क्या इस हादसे के बाद वो पिता के और करीब आ गए, तो उन्होंने कहा, मैं खुद को उनके और नजदीक पाता हूं। अगर हमारे परिवार में किसी शख्स की जान पर बात आ जाए तो हम उन्हें हल्के में नहीं लेते। आप उस रिश्ते में और प्रेजेंट हो जाते हैं।

बताते चलें कि सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला हुआ था। सैफ खुद ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया था। पुलिस ने 2 दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। शरीफुल इस्लाम अब भी हिरासत में है।

[ad_2]
‘तुम होते तो हमलावर को पीट देते’: ICU में सैफ की बात सुनकर रो पड़े थे इब्राहिम, कहा- चाकू के टुकड़े फंसे थे, वो खुद हॉस्पिटल पहुंचे

नेवी ने PAK को पूरी तरह डराकर रखा, दी सीधी चेतावनी- ‘वह जानता है हम क्या करने जा रहे’ Politics & News

नेवी ने PAK को पूरी तरह डराकर रखा, दी सीधी चेतावनी- ‘वह जानता है हम क्या करने जा रहे’ Politics & News

ईरान और US के बीच परमाणु मुद्दे पर बन गई बात? जानें ओमान में हुई बैठक में क्या हुआ Today World News

ईरान और US के बीच परमाणु मुद्दे पर बन गई बात? जानें ओमान में हुई बैठक में क्या हुआ Today World News