[ad_1]
Champions Trophy 2025, IND vs BAN: आज भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. बहरहाल, इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. अब सवाल है कि अगर रवींद्र जडेजा बाहर बैठते हैं, तो प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा? ऐसा माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.
रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका?
सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ रवींद्र जडेजा का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में गौतम गंभीर और रवींद्र जडेजा लंबी बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के आधार पर दावा किया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे, गौतम गंभीर संभवतः यही बात ऑलराउंडर को समझा रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में काफी सारे लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन हैं, लिहाजा भारतीय टीम को ऑफ स्पिनर की जरूरत होगी. ऐसे में रवींद्र जडेजा के ऊपर वाशिंगटन सुंदर को तरजीह मिल सकती है.
बताते चलें कि आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है? आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 32 बार हराया है. जबकि टीम इंडिया को 8 बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ. इसके अलावा भारत और बांग्लादेश की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर कुल 10 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 8 बार बांग्लादेश को हराया है. जबकि बांग्लादेश को 2 बार जीत नसीब हुई है.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती के चयन का किया बचाव, कह डाली बड़ी बात
IND vs BAN: शुभमन गिल को भारत का उप-कप्तान क्यों बनाया गया? रोहित शर्मा ने दिया सवाल का जवाब
[ad_2]
‘तुम मैच नहीं खेल रहे हो…’, गौतम गंभीर ने इस बड़े सुपरस्टार को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर!