in

‘तुम्हारी स्किन ओम पुरी जैसी है’, लोगों ने सुनाए ताने, मां ने भी एक्टिंग से रोका, एक्ट्रेस का छलका दर्द Latest Entertainment News

‘तुम्हारी स्किन ओम पुरी जैसी है’, लोगों ने सुनाए ताने, मां ने भी एक्टिंग से रोका, एक्ट्रेस का छलका दर्द Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: एक्ट्रेस-डिजाइनर मसाबा गुप्ता मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताईं. उन्होंने कभी भी एक्टिंग को करियर विकल्प के तौर पर नहीं देखा, क्योंकि उनकी मां नीना गुप्ता का मानना था कि फिल्म में सुंदरता के तय पैमाने हैं, जिसकी वजह से उनके लिए एक्टिंग में नाम कमा पाना मुश्किल होगा.

मसाबा गुप्ता को दर्शक नेटफ्लिक्स सीरीज मसाबा मसाबा से जानते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने फेय डिसूजा से कहा, ‘उन्होंने कहा कि भारत में इंडस्ट्री हमेशा एक निश्चित तरीके से काम करती है और कुछ ऐसे चेहरे होते हैं जिन्हें लोग एक एक्टर के साथ जोड़ते हैं. मां ने कहा- आपको हमेशा लीक से हटकर बहुत ज्यादा आर्टिस्टिक माना जाएगा, मुमकिन है कि जिसके लिए वैम्प या मोहक भूमिकाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि अगर आप मैनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा की हीरोइन बनना चाहती हैं, तो ऐसा नहीं होगा, इसलिए मुझे इसे छोड़ देना चाहिए.’

नीना गुप्ता से जब बेटी मसाबा को मिली सलाह
मसाबा अपनी मां की सलाह को अच्छा मानती हैं, क्योंकि माता-पिता आसानी से उन समस्याओं के बारे में यथार्थवादी रुख अपनाए बिना, अपने बच्चे का उसमें सपोर्ट कर सकते हैं, जो वे चाहते हैं. वे कहती हैं, ‘मैंने तय कर लिया था कि मैं सपोर्टिंग आर्टिस्ट नहीं बनना चाहती. मुझे सामने और लीड में रहना पसंद है. उन्होंने कहा कि एक आर्टिस्ट के तौर पर यह बहुत निराशाजनक हो सकता है.’

मसाबा जब हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार
मसाबा ने बॉडी शेमिंग के बारे में भी खुलकर बात की, जिसका सामना उन्हें नियमित रूप से करना पड़ता है. एक्ट्रेस के चेहरे पर मुंहासों के दागों के कारण उनकी त्वचा की तुलना दिवंगत एक्टर ओम पुरी से भी हुई. एक्टर-डिजाइनर ने इंस्टाग्राम पर बिना फिल्टर के एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. वीडियो पर किसी ने कमेंट किया, ‘आप मेकअप ब्रांड के साथ क्या कर रहे हैं, आपकी त्वचा ओम पुरी जैसी है.’

Tags: Neena Gupta

[ad_2]
‘तुम्हारी स्किन ओम पुरी जैसी है’, लोगों ने सुनाए ताने, मां ने भी एक्टिंग से रोका, एक्ट्रेस का छलका दर्द

भारत फिर से बनेगा ‘सोने की चिड़िया’, जेफरीज की रिपोर्ट में भारतीय इकोनॉमी को लेकर आई अच्छी खबर  – India TV Hindi Business News & Hub

भारत फिर से बनेगा ‘सोने की चिड़िया’, जेफरीज की रिपोर्ट में भारतीय इकोनॉमी को लेकर आई अच्छी खबर – India TV Hindi Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट-कैप ₹2.01 लाख-करोड़ बढ़ा:  भारती एयरटेल टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹54 हजार करोड़ बढ़कर 9.30 लाख करोड़ हुई Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट-कैप ₹2.01 लाख-करोड़ बढ़ा: भारती एयरटेल टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹54 हजार करोड़ बढ़कर 9.30 लाख करोड़ हुई Business News & Hub