[ad_1]
पीएम मोदी के साथ रीतिका हुड्डा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश की पहली हैवी वेट वर्ग 76 किलोग्राम की ओलंपियन पहलवान रितिका हुड्डा से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बेटा, तुम निराश ना हो। तुमने अच्छा खेला। तुम्हारी कोई कमी नहीं थी, कमी जूरी की रही। अंकों में कुछ हुआ है, लेकिन तुमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तुम सबसे छोटी हो, हौसला रखो और एशियन खेलों की तैयारी करो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली टीम से मुलाकात की, जिसमें रितिका हुड्डा भी शामिल थीं। इससे पहले टीम ने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की और स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण समारोह में भी शरीक हुई।
अस्थल बोहर निवासी रितिका ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आगे के खेलों के लिए प्रेरित किया और एशियन खेलों की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। पेरिस ओलिंपिक में रितिका का पहला मुकाबला यादगार रहा, जिसमें उन्हें जीत मिली। हालांकि, दूसरे मुकाबले में एक-एक की बराबरी पर रहने के बावजूद तकनीकी कारणों से विरोधी पहलवान को जीत मिली, जिससे रितिका ओलंपिक से बाहर हो गईं।
रितिका ने कहा कि यह मेरी पहली ओलंपिक थी। मैंने अच्छा खेला, लेकिन बदकिस्मती से दिन अच्छा नहीं रहा और मुझे हार का सामना करना पड़ा। अब मैं और कड़ी मेहनत करूंगी और इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दूंगी।
[ad_2]
तुमने अच्छा खेला, निराश ना हो: प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपियन रितिका हुड्डा का बढ़ाया हौसला, पहलवान बोलीं…