in

तुमने अच्छा खेला, निराश ना हो: प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपियन रितिका हुड्डा का बढ़ाया हौसला, पहलवान बोलीं… Latest Haryana News

तुमने अच्छा खेला, निराश ना हो: प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपियन रितिका हुड्डा का बढ़ाया हौसला, पहलवान बोलीं…  Latest Haryana News

[ad_1]


पीएम मोदी के साथ रीतिका हुड्डा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Trending Videos

देश की पहली हैवी वेट वर्ग 76 किलोग्राम की ओलंपियन पहलवान रितिका हुड्डा से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बेटा, तुम निराश ना हो। तुमने अच्छा खेला। तुम्हारी कोई कमी नहीं थी, कमी जूरी की रही। अंकों में कुछ हुआ है, लेकिन तुमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तुम सबसे छोटी हो, हौसला रखो और एशियन खेलों की तैयारी करो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली टीम से मुलाकात की, जिसमें रितिका हुड्डा भी शामिल थीं। इससे पहले टीम ने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की और स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण समारोह में भी शरीक हुई।

अस्थल बोहर निवासी रितिका ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आगे के खेलों के लिए प्रेरित किया और एशियन खेलों की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। पेरिस ओलिंपिक में रितिका का पहला मुकाबला यादगार रहा, जिसमें उन्हें जीत मिली। हालांकि, दूसरे मुकाबले में एक-एक की बराबरी पर रहने के बावजूद तकनीकी कारणों से विरोधी पहलवान को जीत मिली, जिससे रितिका ओलंपिक से बाहर हो गईं।

रितिका ने कहा कि यह मेरी पहली ओलंपिक थी। मैंने अच्छा खेला, लेकिन बदकिस्मती से दिन अच्छा नहीं रहा और मुझे हार का सामना करना पड़ा। अब मैं और कड़ी मेहनत करूंगी और इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दूंगी।

[ad_2]
तुमने अच्छा खेला, निराश ना हो: प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपियन रितिका हुड्डा का बढ़ाया हौसला, पहलवान बोलीं…

रेवाड़ी में पूर्व गृह मंत्री की मनाई 103वीं जयंती:  स्वर्गीय कन्हैयालाल पोसवाल की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प, श्रद्धांजलि सभा आयोजित – Rewari News Latest Haryana News

रेवाड़ी में पूर्व गृह मंत्री की मनाई 103वीं जयंती: स्वर्गीय कन्हैयालाल पोसवाल की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प, श्रद्धांजलि सभा आयोजित – Rewari News Latest Haryana News

Families of hostages in Gaza hope cease-fire talks will end their nightmare Today World News

Families of hostages in Gaza hope cease-fire talks will end their nightmare Today World News