in

तुमको मेरी कसम ट्रेलर आउट: अनुपम खेर पर लगे मर्डर के आरोप, IVF क्लिनिक के चक्कर में फंसीं अदा Latest Entertainment News

तुमको मेरी कसम ट्रेलर आउट: अनुपम खेर पर लगे मर्डर के आरोप, IVF क्लिनिक के चक्कर में फंसीं अदा Latest Entertainment News

[ad_1]

Tumko Meri Kasam Trailer: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर एक और फिल्म लेकर हाजिर हैं. उनकी फिल्म तुमको मेरी कसम का ट्रेलर आउट हो गया है. इस फिल्म में अदा शर्मा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस पसंद कर रहे हैं. इस ट्रेलर में इंटेंस ड्रामा देखने को मिलेगा. 

ये है फिल्म की कहानी

2 मिनट 51 सेकंड के इस ट्रेलर में अनुपम खेर अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वो मर्डर के आरोप में फंसे हैं और वो खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अदा शर्मा का कैरेक्टर अपने पति के सपने को पूरा करने में मदद करती हैं. अदा के पति IVF क्लिनिक खोलना चाहते हैं लेकिन उन्हें जज किया जा रहा है और कोई भी सपोर्ट नहीं कर रहा है. वहीं ईशा देओल वकील के रोल में नजर आई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि ये फिल्म डॉक्टर अजय मुर्डिया के ऊपर बेस्ड है. डॉक्टर अजय मुर्डिया फर्टिलिटी क्लिनिक इंदिरा IVF के फाउंडर हैं.

बता दें कि ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज होनी है. फिल्म थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सुपरस्टार अनुपम खेर जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म. वहीं एक यूजर ने इश्वाक सिंह की तारीफ करते हुए लिखा- इश्वाक सिंह बहुत अंडररेटेड एक्टर हैं. उनकी इस फिल्म में परफॉर्मेंस देखने के लिए एक्साइटेड हूं. एक यूजर ने अदा शर्मा की एक्टिंग की भी तारीफ की.

#

मालूम हो कि ईशा देओल लंबे अरसे के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. उन्हें पिछली बार 2015 में फिल्म Kill Them Young में देखा गया था. इसके बाद वो शॉर्ट फिल्म केकवॉक और एक दुआ में नजर आईं. अब वो तुमको मेरी कसम में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: सांवला नहीं, गोरा होने के चलते स्कूल में बच्चों ने किया ट्रोल, एक्टर बोले- ‘अपनी बेटी को ऐसी परवरिश नहीं दूंगा’

[ad_2]
तुमको मेरी कसम ट्रेलर आउट: अनुपम खेर पर लगे मर्डर के आरोप, IVF क्लिनिक के चक्कर में फंसीं अदा

Exclusive Interview: AI और EdTech का भविष्य क्या है? UpGrad के Founder से जानिए | Paisa Live Business News & Hub

Exclusive Interview: AI और EdTech का भविष्य क्या है? UpGrad के Founder से जानिए | Paisa Live Business News & Hub

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की जान खतरे में, PTI के आरोपों के बाद अडियाला जेल पहुंची डॉक्टरों की टीम – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की जान खतरे में, PTI के आरोपों के बाद अडियाला जेल पहुंची डॉक्टरों की टीम – India TV Hindi Today World News