in

तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू की: बुमराह ने वर्कलोड के चलते हिस्सा नहीं लिया; 14 दिसंबर से खेला जाएगा तीसरा मुकाबला Today Sports News

तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू की:  बुमराह ने वर्कलोड के चलते हिस्सा नहीं लिया; 14 दिसंबर से खेला जाएगा तीसरा मुकाबला Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले एडिलेड में मंगलवार को जमकर प्रैक्टिस की। टीम के उप कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गया था। तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा।

टीम इंडिया फिलहाल एडिलेड में हैं। दूसरा मुकाबला यहीं खेला गया था। टीम जल्द ही ब्रिस्बेन के लिए रवाना होगी। BCCI ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच के शुरुआती दो मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच के शुरुआती दो मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता था। वहीं दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।

कोहली ने ज्यादा गेंदे बैकफुट पर खेली तीसरे मैच में भी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं। दोनों ने प्रैक्टिस सेशन में पहले बैटिंग शुरू की। इसके बाद भारतीय बैटिंग ऑर्डर के बाकी खिलाड़ी आए, जिनमें शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत शामिल हैं। वहीं, कोहली ने एडिलेड नेट्स में बाउंस के कारण बैकफुट पर ज्यादा गेंदे खेली।

विराट कोहली ने दो मैचों में 123 रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने दो मैचों में 123 रन बनाए हैं।

WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आया भारत इस हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के 57.29% पॉइंट्स हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 60.71% पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। साउथ अफ्रीका 59.26% लेकर दूसरे स्थान पर है।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मार्क टेलर ने सिराज के सेलिब्रेशन पर उठाया सवाल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने मोहम्मद सिराज के सेलिब्रेशन पर सवाल उठाया है। 60 साल के पूर्व कप्तान ने कहा- ‘सिराज में अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना समय से पहले विकेट लेने का जश्न मनाने की आदत है। टीम इंडिया में उनके सीनियर साथियों को इस मसले पर सिराज से बात करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बुरा लगता है।’ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू की: बुमराह ने वर्कलोड के चलते हिस्सा नहीं लिया; 14 दिसंबर से खेला जाएगा तीसरा मुकाबला

Israel PM Benjamin Netanyahu takes to witness stand for first time in his trial for alleged corruption Today World News

Israel PM Benjamin Netanyahu takes to witness stand for first time in his trial for alleged corruption Today World News

सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 81,500 के ऊपर टिका, निफ्टी हरे निशान में  – India TV Hindi Business News & Hub

सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 81,500 के ऊपर टिका, निफ्टी हरे निशान में – India TV Hindi Business News & Hub