in

तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 84% बढ़कर ₹16,891 करोड़: टोटल इनकम 15% बढ़कर ₹1.28 लाख करोड़ रही; एक साल में 18% चढ़ा शेयर Business News & Hub

तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 84% बढ़कर ₹16,891 करोड़:  टोटल इनकम 15% बढ़कर ₹1.28 लाख करोड़ रही; एक साल में 18% चढ़ा शेयर Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 16,891.44 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है।

सालाना आधार पर इसमें 84.32% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में बैंक को 9163.96 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

बैंक की टोटल इनकम 15.13% बढ़ी

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 8.69% बढ़कर 1,28,467.39 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,18,192.68 करोड़ रुपए रही थी। पिछली तिमाही के मुकाबले यह -0.52% कम हुई है। जुलाई-सितंबर बैंक की टोटल इनकम 1,29,141.11 करोड़ रुपए रही थी।

नेट इंटरेस्ट इनकम 4% बढ़ी

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 4% बढ़कर 41,445.51 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 39,815.73 करोड़ रुपए रही थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 41,619.54 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही आधार पर इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक सेगमेंट या यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

वापस नहीं मिली राशि NPA हो जाती है

बैंक जो लोन या एडवांस देता है, अगर वह समय पर वापस नहीं मिलाता है तो उस राशि को बैंक NPA यानी नॉन-परफॉर्मिंग एसेट घोषित कर देता है। सामान्य तौर पर 90 दिनों तक रिटर्न नहीं मिलने की स्थिति में लोन या एडवांस अमाउंट को बैंक NPA की लिस्ट में डाल देता है। इसका मतलब यह की इस राशि से बैंक को फिलहाल कोई फायदा नहीं मिल रहा है।

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है SBI

SBI भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI में सरकार की 57.59% हिस्सेदारी है। 1 जुलाई 1955 को इसकी स्थापना हुई थी। बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। वहीं बैंक की 22,500 से ज्यादा ब्रांच और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। बैंक दुनिया के 29 देशों में काम करता है। भारत के बाहर इसकी 241 ब्रांच हैं।

[ad_2]
तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 84% बढ़कर ₹16,891 करोड़: टोटल इनकम 15% बढ़कर ₹1.28 लाख करोड़ रही; एक साल में 18% चढ़ा शेयर

इस नए फोन के खरीदारों को फ्री मिलेगा YouTube Premium और Fitbit Premium का सब्सक्रिप्शन! जाने Today Tech News

इस नए फोन के खरीदारों को फ्री मिलेगा YouTube Premium और Fitbit Premium का सब्सक्रिप्शन! जाने Today Tech News

जयशंकर बोले- अमेरिका से भारतीयों की बेदखली पहली बार नहीं:  16 सालों में 15,652 को वापस भेजा; ​​​​​​कांग्रेस का आरोप- नागरिकों से आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया Today World News

जयशंकर बोले- अमेरिका से भारतीयों की बेदखली पहली बार नहीं: 16 सालों में 15,652 को वापस भेजा; ​​​​​​कांग्रेस का आरोप- नागरिकों से आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया Today World News