in

तीसरी तिमाही में वोडाफोन-आइडिया को ₹6,609 करोड़ का लॉस: रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹11,117 करोड़; ARPU 5% बढ़कर 173 रुपए हुआ Business News & Hub

तीसरी तिमाही में वोडाफोन-आइडिया को ₹6,609 करोड़ का लॉस:  रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹11,117 करोड़; ARPU 5% बढ़कर 173 रुपए हुआ Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 6,609 करोड़ रुपए घाटा (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,986 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 5.40% कम हुआ है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वोडाफोन-आइडिया का कॉन्सोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.16% बढ़कर 11,117 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q3FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 10,673 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

वोडाफोन-आइडिया का ARPU 173 रुपए रहा

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान वोडाफोन-आइडिया का ‘एवरेज रेवेन्यू पर यूजर’ (ARPU) 4.7% बढ़कर 173 रुपए रहा। पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में यह 166 रुपए था। यह बदलाव टैरिफ बढ़ोतरी और यूजर्स द्वारा महंगे पैक खरीदने की वजह से हुआ है।

क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

EBITDA क्या होता है?

EBITDA यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड अमॉर्टाइजेशन EBITDA किसी कंपनी की वह टोटल कमाई होती है, जिसमें ब्याज चुकाना, टैक्स देना, एसेट या मशीनों की वैल्यू में गिरावट को कंपनसेट करना और पुराने लोन या कर्ज चुकाने में खर्च होने वाली लागत शामिल नहीं होती है।

EBITDA किसी कंपनी या फर्म के ऑपरेशन या उसके संचालन की स्थिति बताता है। इसका उपयोग आमतौर पर कंपनियां अपने बिजनेस को इवैल्यूएट करने के लिए करती हैं। इसे कैलकुलेट करने में लागत या खर्चे को शामिल नहीं किया जाता है।

कंपनी के रेवेन्यू का परसेंटेज बताता है EBITDA मार्जिन

EBITDA मार्जिन किसी कंपनी के रेवेन्यू का परसेंटेज बताता है, जिससे उसके संचालन के ग्रोथ को आंका जाता है। किसी कंपनी का EBITDA मार्जिन पता होने से उसी इंडस्ट्री की दूसरी कंपनी के साथ रियल परफॉरमेंस की तुलना की जा सकती है।

एक साल में 39% गिरा वोडाफोन-आइडिया का शेयर

तिमाही नतीजों से पहले वोडाफोन-आइडिया का शेयर आज यानी मंगलवार (11 फरवरी) को 3.18% गिरकर 8.82 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में VI का शेयर 8.22%, छह महीने में 44.91%, एक साल में 38.96% गिरा है। हालांकि बीते एक महीने में कंपनी ने 13.95% का रिटर्न दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
तीसरी तिमाही में वोडाफोन-आइडिया को ₹6,609 करोड़ का लॉस: रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹11,117 करोड़; ARPU 5% बढ़कर 173 रुपए हुआ

आतंकवाद मुक्त होगा जम्मू-कश्मीर, जीरो घुसपैठ और Zero Terror Plan पर हुई अहम बैठक – India TV Hindi Politics & News

आतंकवाद मुक्त होगा जम्मू-कश्मीर, जीरो घुसपैठ और Zero Terror Plan पर हुई अहम बैठक – India TV Hindi Politics & News