in

तीसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 7.40% बढ़ा: ₹2940 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.23% बढ़कर 13,671 करोड़ रुपए; नतीजों के बाद 5% चढ़ा शेयर Business News & Hub

तीसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 7.40% बढ़ा:  ₹2940 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.23% बढ़कर 13,671 करोड़ रुपए; नतीजों के बाद 5% चढ़ा शेयर Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

थर्मल पावर प्रोड्यूस करने वाली अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2,940 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 7.40% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2,738 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 13,671.18 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 5.23% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12,991 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

तिमाही आधार पर 11% कम हुआ मुनाफा

तिमाही आधार यानी दूसरी तिमाही के मुकाबले अडाणी पावर का नेट प्रॉफिट 11% कम हुआ है। जुलाई-सितंबर में कंपनी को 3,298 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.49% बढ़ा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13,339 करोड़ रुपए रहा था।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे यूनिट का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक सेगमेंट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी यूनिट या कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

छह महीने में 27.10% गिरा अडाणी पावर का शेयर

नतीजों के बाद अडाणी पावर का शेयर आज यानी सोमवार (29 जनवरी) को 5.04% की तेजी के साथ 522 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 3.19%, छह महीने में 27.10% और बीते एक साल में 8.45% गिरा है। इस साल 1 जनवरी से यह करीब-करीब स्टेबल रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपए है।

1996 में हुई थी अडाणी पावर की शुरुआत

अडाणी पावर लिमिटेड (APL) की शुरुआत 22 अगस्त 1996 में हुई थी। यह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर थर्मल पावर प्रोड्यूसर है। कंपनी के पास 15,250 मेगावॉट पावर जनरेशन की क्षमता है। इसके थर्मल प्लांट्स गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में हैं।

#

वहीं, गुजरात में 40 मेगावॉट कैपेसिटी का सोलर प्लांट है। क्योटो प्रोटोकॉल के क्लीन डेवलपमेंट मीशन (CDM) के तहत रजिस्टर्ड कोयला-बेस्ड सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स बनाने वाली कंपनी है।

———————————

अडाणी ग्रुप की इन कंपनियों के रिजल्ट भी देखें…

अडाणी विल्मर का मुनाफा तीसरी तिमाही में दोगुना हुआ: ₹201 करोड़ से बढ़कर ₹411 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 24% बढ़ा; 6 महीने में 25% गिरा शेयर

अडाणी ग्रुप की FMCG कंपनी अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) 104% बढ़कर 411 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 201 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 15,859 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 23.62% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 12,828 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाले पैसे को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अडाणी टोटल गैस का मुनाफा 19% कम हुआ: तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 13% बढ़कर ₹1401 करोड़ रहा; एक साल में 40% गिरा शेयर

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 142.38 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ​​​​​​) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 19.4% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 176.64 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1400.88 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 12.61% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 1244 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

#

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

[ad_2]
तीसरी तिमाही में अडाणी पावर का मुनाफा 7.40% बढ़ा: ₹2940 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.23% बढ़कर 13,671 करोड़ रुपए; नतीजों के बाद 5% चढ़ा शेयर

दिल्ली की चुनावी रैली में अजान सुन राहुल गांधी ने रोका भाषण, केजरीवाल पर साधा निशाना Politics & News

दिल्ली की चुनावी रैली में अजान सुन राहुल गांधी ने रोका भाषण, केजरीवाल पर साधा निशाना Politics & News

ब्रिटेन को खालिस्तानियों और हिंदू राष्ट्रवादियों से खतरा, रिपोर्ट से हुआ खुलासा – India TV Hindi Today World News

ब्रिटेन को खालिस्तानियों और हिंदू राष्ट्रवादियों से खतरा, रिपोर्ट से हुआ खुलासा – India TV Hindi Today World News